×

Shamli News: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ 25000 का इनामी बदमाश

Shamli News: खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

Pankaj Prajapati
Published on: 27 Feb 2025 5:47 PM IST
25,000 inami badmash injured in police firing in clash
X

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ 25000 का इनामी बदमाश (Photo- Social Media)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश बिल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक महीने पहले गांव मंडावर में फायरिंग के बाद से ही फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बाइक सवार बदमाश की घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

बदमाश के पास से हथियार हुए बरामद

शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर के निकट बाइक सवार बदमाश की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ बिलाल निवासी गांव मंसूरा थाना झिंझाना के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया

घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। उधर, मुठभेड़ स्थल पर एएसपी संतोष कुमार व सीओ श्याम सिंह पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। बताया जाता है कि गत 11 जनवरी को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावर में उपचुनाव की रंजिश और उत्तेजित स्टेटस लगाने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें कुल चार लोग घायल हुए थे।

फायरिंग प्रकरण में बिल्लू उर्फ बिलाल वांछित चल रहा था

एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मंडावर के फायरिंग प्रकरण में बिल्लू उर्फ बिलाल वांछित चल रहा था। इसके अलावा सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की घटना की थी। आरोपी बिल्लू की तलाश की जा रही थी। एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल टीम की एसपी ने सराहना की है और टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story