×

Shamli News: ईओ ने भाजपा नेता को हड़काया बोला - 'किसी का गुलाम नहीं हूं, जो करना है कर लो...,'

Shamli News: भाजपा नेता सभासद राजीव गोयल द्वारा ईओ नगर पालिका रामेंद्र सिंह को फोन करना महंगा पड़ गया। फोन पर ही ईओ ने भाजपा नेता को जमकर हड़काया और कहा कि नहीं करता जनता का काम, किसी का गुलाम नहीं हूं, जो ....

Pankaj Srivastava
Published on: 7 Sept 2024 9:19 PM IST
Shamli News
X

Shamli News (Pic: Newstrack)

Shamli News: भाजपा नेता सभासद राजीव गोयल द्वारा ईओ नगर पालिका रामेंद्र सिंह को फोन करना महंगा पड़ गया। फोन पर ही ईओ ने भाजपा नेता को जमकर हड़काया और कहा कि नहीं करता जनता का काम, किसी का गुलाम नहीं हूं, जो करना है कर लो, किसी से मेरा बाल भी बांका नहीं होगा। जब और मन नहीं भरा तो ईओ ने भाजपा नेता को खूब खरी-खोटी सुनाई। जब पीड़ित सभासद ने अपने साथ हुई बदतमीजी की बात अन्य भाजपा सभासदों को बताई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने प्रेस वार्ता कर ईओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि ईओ के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती तो, वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

आपको बता दें, कि यह मामला शामली नगर पालिका परिषद का है। वार्ड नंबर 25 से भाजपा नेता राजीव गोयल निर्विरोध सभासद निर्वाचित हुए थे। उन्होंने शुक्रवार को नगर पालिका ईओ रामेंद्र सिंह को फोन किया और पूछा कि आप कहां है। इतना सुनते ही रामेंद्र सिंह भाजपा नेता पर भड़क गए और कहा कि मैं गुलाम नहीं हूं जो तुम्हें बताऊं कि मैं कहां हूं। ईओ साहब यही नहीं रुके, उन्होंने भाजपा नेता को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि मेरी शिकायत कर लो तुमसे मेरा बाल भी बांका नहीं होगा और नहीं करता जनता के काम, जो होता है कर लोष

जब ईओ के द्वारा भाजपा नेता से बदतमीजी की बात अन्य भाजपा सभासदों को पता लगी तो उन्होंने ईओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। प्रेस वार्ता कर ईओ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। साथ ही कहा कि अगर ईओ नगर पालिका शामली रामेंद्र सिंह पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। भाजपा नेता राजीव गोयल व तो रामेंद्र सिंह के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी भाजपा सदस्यों ने वायरल कर दिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story