×

Shamli News: पिता की शिकायत से नाराज था बेटा, दो साथियों संग मिलकर की थी देवराज की हत्या

Shamli News: देवराज ने मैनपाल की शिकायत सीआरपीएफ के अधिकारियों से कर दी थी। मंजीत को आशंका थी कि देवराज की शिकायत के कारण पिता मैनपाल की नौकरी जाने के कगार पर है फंड के रुपये और पेंशन के रुपये भी नहीं मिलेंगे।

Pankaj Prajapati
Published on: 4 March 2025 5:29 PM IST
Son killed Devraj with two friends after complaining about his father
X

पिता की शिकायत करने से क्षुब्ध होकर बेटे ने दो साथियों संग मिलकर की थी देवराज की हत्या (Photo- Social Media)

Shamli News: शामली में दो दिन पूर्व बाईक सवार बदमाशों ने पशुपालन विभाग के कर्मचारी देवराज हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मंजीत उर्फ निप्पल ने सीआरपीएफ में तैनात पिता मैनपाल की शिकायत करने से क्षुब्ध होकर दो साथियों के साथ मिलकर देवराज की गोली मारकर हत्या की थी।

एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवराज हत्याकांड के वांछित आरोपियों को जिड़ाना रजबहा पटरी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है । पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है।

गोली मारकर हत्या

दरअसल, आपको बता दें कि यह वारदात जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के गढ़ीश्याम निवासी देवराज सिंह की 2 मार्च की रात्रि को गांव में ही बाईक सवार तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना पर मृतक की पत्नी सोनिया की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को मंजीत उर्फ निप्पल, अंकित व मंजीत को गिरफ्तार कियाम पुलिस ने आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया की मंजीत उर्फ निप्पल के पिता मैनपाल सीआरपीएफ में अनुसूचित जाति के कागजात लगाकर भर्ती हुए थे। जबकि इसकी वास्तविक जाति गुर्जर है। इस बात की जानकारी देवराज हो गई थी।

देवराज ने मैनपाल की शिकायत सीआरपीएफ के अधिकारियों से कर दी थी। मंजीत को आशंका थी कि देवराज की शिकायत के कारण पिता मैनपाल की नौकरी जाने के कगार पर है फंड के रुपये और पेंशन के रुपये भी नहीं मिलेंगे। जिस पर मैनपाल के परिजनों ने देवराज की खुशामद की थी मगर वह शिकायत से पीछे नहीं हटा। जिस पर मैनपाल को हटा दिया गया था।

ऐसे बनाया था हत्या का प्लान

इसी से क्षुब्ध होकर मंजीत ने अपने दोस्त मंजीत, अंकित के साथ मिलकर देवराज की हत्या का प्लान तैयार किया और गढ़ीश्याम-गंगरू मार्ग पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गए। मंजीत ने खुद गोली मारी थी। मंजीत पुत्र नेत्रपाल कांधला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर 9 मामले दर्ज है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story