×

Shamli News: गन्ना किसानों का आंदोलन जारी पानीपत खटीमा मार्ग जाम व दिल्ली सहारनपुर हाईवे जाम

Shamli News: शादीलाल शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहे है... जिसको लेकर शामली के किसानों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया है

Pankaj Prajapati
Published on: 8 Oct 2024 1:59 PM IST
Shamli News: गन्ना किसानों का आंदोलन जारी पानीपत खटीमा मार्ग जाम व दिल्ली सहारनपुर हाईवे जाम
X

Shamli News: शामली की सर शादीलाल शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहे है... जिसको लेकर शामली के किसानों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया है और वह वर्ष 2022-2023 के बकाया गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं...जो कि करीब 200 करोड रुपए से ज्यादा बैठता है, अब किसान मय ब्याज के अपना भुगतान मांग रहे हैं...शामली के किसानों ने शामली कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगाया हुआ है और वो अपने करीब 200 करोड़ रुपये बकाया गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं।

किसानों का रात दिन चलेगा धरना जब तक नहीं मिलेंगे बकाया भुगतान चलता रहेगा आंदोलन

दरअसल आपको बता दे की शामली की सर शादीलाल शुगर मिल पर वर्ष 2022-20 23 का गन्ना किसानों का करीब 200 करोड रुपए बकाया गन्ना भुगतान रुका हुआ है... जिसकी मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लगभग एक पखवाडा पूर्व भी किसानों के इस आंदोलन को प्रशासन ने किसानों और मिल प्रबंधन के बीच समझौता करा कर खत्म कर दिया था... लेकिन मिल ने तय समय पर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया, जिससे नाराज होकर गन्ना किसान लगातार 10 दिनों से शामली की सर शादीलाल शुगर मिल परिसर में ही धरना दे रहे थे,

कल शाम गन्ना किसानो ने शामली की कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया तो शामली की कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी बना दिया गया और किसानों को कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं घुसने दिया गया...जिसके बाद गुस्साए किसानों ने शामली की कलेक्ट चौराहे पर दिल्ली-सहारनपुर व पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया... किसानों का आंदोलन अब भी चल रहा है... किसान नेता संजीव शास्त्री ने बताया कि जब तक मय ब्याज के उनका बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल जाता, तब तक उनका यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और वह किसी भी सूरत में इस आंदोलन को वापस नहीं लेंगे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story