×

Shamli: चोरो ने दो घरों और एक मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और पैसे लेकर फरार

Shamli: अज्ञात चोरों ने दो घरों समेत एक मंदिर को बनाया अपना निशाना बनाया है।

Pankaj Prajapati
Published on: 10 Nov 2024 2:27 PM IST
Shamli news
X

Shamli news

Shamli news: शामली में देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक गांव में दो घरों सहित एक मंदिर को अपना निशाना बना हैं। अज्ञात चोरों ने दोनों घरों से कीमती जेवर सहित नगदी व मंदिर से नगदी व कीमती सामान चुराया है। घटना को अंजाम देने वाले चोर एक सीसीटीवी में कैद हुए हैं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कैराना में लगातार बढ़ती जा रही है चोरिया

दरअसल आपको बता दे कि यह घटना जनपद शामली की करना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ की है। रात्रि करीब 12 बजे के बाद गांव में अज्ञात चोरों ने पवन उर्फ बबलू पुत्र श्रीचंद व प्रवीण पुत्र रणबीर सिंह सैनी के घरों व गांव के बाहर बने पुष्कर सैनी के आश्रम मंदिर को अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने खेत के रास्ते खेत पर लगे तारों को काटकर पीछे के गेट से घर में घुसकर पीड़ित प्रवीन सैनी के घर में घुसकर कमरे में रखे कीमती सामान पर किया हाथ साफ। वही पवन सैनी के घर मे कमरों में सो रहे परिवार वालों के कमरों की बाहर से कुंडी लगाकर डेढ़ लाख रुपये की नगदी व सोने चांदी के लाखों के जेवरात चुराये। बाद में चोरों ने गांव के बाहर बने मंदिर आश्रम में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित परिवार ने क्या कहा

पीड़ितों ने बताया कि उनके परिवार में ही लड़की की शादी है, जिसकी वजह से उन्होंने अपने घरों में रंग-रोगन कराया था। बता दे की करीब तीन महीने पूर्व गांव झाड़ खेड़ी में सैनी समाज के ही एक एडवोकेट के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। जिसमें चोर घर में रखी लाइसेंस सी बंदूक सहित आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। लेकिन अभी तक उसे चोरी की घटना में पुलिस के हाथ खाली हैं। सीओ कैराना श्याम सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story