TRENDING TAGS :
Shamli News: व्यापारियों ने किया बाजार बंद, समर्थन देने पहुंचे संजीव बालियान, विवेक प्रेमी को रिहा करने की है मांग
Shamli News: संजीव बालियान ने इस पूरे प्रकरण में प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शामली प्रशासन जनपूझकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा हैज़ यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Sanjeev Baliyan (photo; social media )
Shamli News: शामली में साधु और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद में भाजपा नेता विवेक प्रेमी को व्यापारियों का साथ देना भारी पड़ गया। साधु कर्णनाथ ने भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बीती देर शाम पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी के विरोध में जैसे ही व्यापारियों को सूचना मिली तो उन्होंने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आज भी व्यापारियों ने शामली का बाजार बंद कर धरना दिया। धरने को समर्थन देने के लिए भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी पहुंचे।
संजीव बालियान ने इस पूरे प्रकरण में प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शामली प्रशासन जनपूझकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा हैज़ यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सीओ को धमकाते हुए कहा कि यदि व्यापारियों को धमकाया तो मोड़कर नहर में डाल दिया जाएगा। संजीव बालियान शिव चौक पर ही व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए।
मंदिर में व्यापारियों व साधुओं के बीच कुछ दुकानों पर विवाह
दरअसल आपको बता दे कि यह मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर गांधी चौक स्थित कुटी वाला मंदिर में व्यापारियों व साधुओं के बीच कुछ दुकानों पर विवाह चल रहा है, जो कि कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी इसी मामले में व्यापारियों का समर्थन कर दिया था। जिससे साधु कर्णनाथ ने भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में तनातनी चली रही थी कि विवेक प्रेमी ने कल जनपद शामली के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक को पूरे मामले से अवगत कराया और जैसे ही वह प्रभारी मंत्री से मिलकर रोड पर पहुंचे तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
विवेक प्रेमी की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही शामली के व्यापारी समाज में रोष फैल गया और उन्होंने बाजार बंद कर शिव चौक पर धरना दिया। आज भी व्यापारियों ने बाजार बंद कर शामली के शिव चौक पर धरना दिया धरना। प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ संजीव बालियान भी पहुंचे और धरने का समर्थन दिया। साथ ही संजीव बालियान ने कहा कि वह हर तरह से शामली के व्यापारियों और भाजपा नेता विवेक प्रेमी के साथ है। शामली का प्रशासन जानबूझकर शामली के व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीओ को बालियान की धमकी
व्यापारियों ने जब डॉक्टर संजीव बालियान से सीओ सदर अमरदीप मौर्य की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि यदि सीओ ने व्यापारियों का उत्पादन किया या उनको धमकाया तो उसे मोड़कर नहर में डाल दिया जाएगा। इस पूरे प्रकरण में आज जब बाजार बंद हुए तो, पांच सदस्य कमेटी जिला प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाई। इस पूरे मामले में संजीव बालियान ने कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारी दुकान खाली नहीं करेंगे, क्योंकि मंदिर की जो संपत्ति है जो जमीन है वह व्यापारी व हमारे समाज के पूर्वजों ने ही दान में दी है। इस प्रकार तो अलग-अलग समय पर साधु संत आते रहेंगे और व्यापारियों का शोषण करते रहेंगे, यह बर्दाश्त के बाहर है...रही बात जब तक मामला कोर्ट में विचारधीन है तो कोर्ट के आदेश अनुसार ही वह आगे की रणनीति बनाएंगे। डॉक्टर संजीव बालियान ने सब कहा कि जो पांच सदस्य कमेटी शामली के व्यापारियों की है वह जो निर्णय लेगी उसी के आधार पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी।