×

Shamli News: शामली में नागरिकों की जान खतरे में, निजी ट्रांसपोर्टरों की मनमानी रोकने में परिवहन विभाग हुआ नाकाम

Shamli News: ट्रांसपोर्टरो की एक मीटिंग कर उन्हें चेतावनी दी जाएगी, कि वह इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करें। जिससे कि यात्रियों व छात्रों की जान जोखिम में डाली जा सके।अगर दोबारा ऐसा पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Pankaj Prajapati
Published on: 23 Dec 2024 5:33 PM IST
Shamli News
X

Shamli News

Shamli News: शामली में परिवहन विभाग निजी ट्रांसपोर्टों की मनमानी रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। शामली में स्कूली छात्र निजी बसों की छतो व पीछे लटककर सफर करने को मजबूर है, तो वहीं स्कूल संचालकों ने भी छोटी स्कूली वनों में छात्रों को भूसे की तरह भरकर उन्हें आवागमन को मजबूर किया हुआ है। एक छोटी सी वेन में 18 से 20 बच्चों को भरकर विधालय लाया जाता है...शामली में किसान वाहनों में भी कई दर्जन यात्रियों को आवागमन के लिए ले जाया जा रहा है।लगातार हो रहे हादसों के बाद भी परिवहन विभाग कार्रवाई के नाम पर नाकाम साबित हो रहा है।

दरअसल आपको बता दे की शामली में एक दिन पूर्व दर्जनों स्कूली छात्रों का बस के पीछे लटककर यात्रा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद भी जनपद के परिवहन विभाग के द्वारा निजी ट्रांसपोर्टरो के विरुद्ध कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। यही नहीं शामली जनपद में छात्र व नागरिक निजी बसों की छत व पीछे की तरफ लटक कर यात्रा करने को मजबूर होते हैं।लेकिन परिवहन विभाग इनके विरुद्ध कार्यवाही करने से कतरा रहा है।

वही शामली में किसान वाहन ट्रैक्टर पर भी नागरिक दर्जनों से ज्यादा नागरिकों को बैठकर यात्रा कर रहा है। वही शामली के निजी स्कूलों संचालकों के द्वारा स्कूल की छोटी बहनों में भी 18 से 20 बच्चे भरकर विद्यालय में आवागमन कराया जा रहा है, जबकि इनकी बैठने की क्षमता मात्र पांच या 7 होती है। अब ऐसे में जब हदासे होते हैं तो परिवहन विभाग बड़े-बड़े दावे कर कार्रवाई किए जाने की बात करते हैं, लेकिन शामली में जो निजी ट्रांसपोर्टर की मनमानी चल रही है, उस पर पूरी तरह परिवहन विभाग कार्रवाई करने पर नाकाम साबित हो रहा है।

जब जनपद के एआरटीओ रोहित राजपूत से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी जानकारी में आया है, जिस पर जल्द ही वह ट्रांसपोर्टरो की एक मीटिंग कर उन्हें चेतावनी दी जाएगी, कि वह इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करें। जिससे कि यात्रियों व छात्रों की जान जोखिम में डाली जा सके।अगर दोबारा ऐसा पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शामली का परिवहन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है, साथ ही विद्यालय में जाकर भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा और उसके प्रबंधन से बात की जाएगी। वही बस के पीछे लटकरकर यात्रा करने वाले छात्रों के विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बताया कि उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों को समझा दिया है कि आगे इस प्रकार लापरवाही ना करें। जो बच्चे बस के पीछे लटक कर यात्रा कर रहे थे, इन बच्चों को पहचान करके उनके घर जनों को भी सूचित किया जा रहा है ,किस प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story