TRENDING TAGS :
Shamli News: दोस्तों ने दोस्त का किया क़त्ल, शराब की लत ने भेजवाया जेल
Shamli News: शामली में दोस्ती के रिश्ते का कत्ल महज शराब का शौक पूरा करने के लिए किए जाने का मामला सामने आया है, जहां दोस्तों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी।
Two drunker murdered their e rickshaw driver friend (Photo: Social Media)
Shamli News: दुनिया में इंसान को पैदा होते ही सभी रिश्ते नाते बने बनाए मिलते है और एक दोस्ती का रिश्ता ही वह अपनी मर्जी से चुनता है, लेकिन शामली में दोस्ती के रिश्ते का कत्ल महज शराब का शौक पूरा करने के लिए किए जाने का मामला सामने आया है। जहां दो शराबी दोस्तो ने अपने ई रिक्शा चालक मित्र को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद उसकी ई रिक्शा को बेचने के उद्देश्य से लूट लिया था। जहा पुलिस ने हत्यारे दोस्तो को सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला-ए-कत्ल और मृतक की ई रिक्शा बरामद करते हुए दोनो को जेल भेज दिया है।
क्या है मामला
दरअसल आपको बता दे कि शामली के पुलिस अधीक्षक रामसेवक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहा पुलिस अधीक्षक ने 3 दिन पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी ई रिक्शा चालक संदीप कर्नवाल की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 21 मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी के जंगलों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त संदीप कर्णवाल निवासी दयानंद नगर के रूप में की गई थी।
जहां, पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। जहां पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या करने वाले उसके दोनों शराबी दोस्तों गौरव उर्फ लक्की निवासी मोहल्ला दयानंद नगर शामली व सुशील निवासी गांव बहावड़ी थाना कोतवाली शामली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी मृतक के करीब 15-20 साल से दोस्त थे और दोनों आरोपी शराब के बहुत बड़े आदी हैं। जहां लक्की और सुशील ने योजना बनाई कि क्यों न संदीप को बुलाकर उसका ई-रिक्शा छीन लिया जाए और उन पैसों से कुछ दिनों तक शराब की लत पूरी हो जाएगी।
दोनों आरोपी हुए फरार
दोनों आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक से बहावड़ी तक छोड़ने को कहा और शराब के ठेके से शराब लेने के बाद तीनों ई-रिक्शा में बैठकर गांव बहावड़ी पहुंच गए। तीनों ने एक ट्यूबवेल पर साथ बैठकर शराब पी, कुछ देर अंधेरा होने के बाद जब तीनों को शराब का बहुत ज्यादा नशा हो गया तो हत्यारे दोस्तों ने अपने दोस्त का ई-रिक्शा लूटने का प्रयास किया। लेकिन जब ई-रिक्शा चालक ने शोर मचाया तो दोनों हत्यारे दोस्तों ने मिलकर अपने ही पुराने दोस्त के सीने पर पेचकस से हमला कर दिया और वहीं पड़ी चादर से उसका गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन चादर फट गई तो आरोपियों ने मृतक की शर्ट से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों आरोपी ई-रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गए और उसे औद्योगिक क्षेत्र में छिपा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सकुशल गिरफ्तार कर उनके पास से आला कत्ल पेचकस और मृतक की ई-रिक्शा बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों हत्यारे दोस्तों को जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!