×

Shamli News: विनीत शारदा अग्रवाल ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को दी सलाह, कहा- 'इतना ही प्यार है तो वह पाकिस्तान चले जाएं'

Shamli News: कैराना सांसद इकरा हसन पर निशाना साधते हुए विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि 'वह बाबर और गौरी की मानसिकता से बाहर आएं और कल ईद का त्यौहार है, मां दुर्गा चालीसा व हनुमान चालीसा पढ़ें तो ईश्वर उनको भी सद्बुद्धि देगा।

Pankaj Prajapati
Published on: 30 March 2025 3:51 PM IST
Vineet Sharda Agarwal advises SP MP Ramjilal Suman to go to Pakistan
X

विनीत शारदा अग्रवाल ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को दी सलाह, कहा- 'इतना ही प्यार है तो वह पाकिस्तान चले जाएं' (Photo- Social Media)

Shamli News: शामली पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शारदा अग्रवाल ने राणा सांगा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उनके व उनकी पार्टी के शरीर में औरंगजेब और बाबर की आत्मा घुस चुकी है, उन्हें उनसे इतना ही प्यार है तो वह पाकिस्तान चले जाएं। उन्होंने ईद के मौके पर मुसलमान को सलाह दी कि वह ईद के दिन हनुमान चालीसा व दुर्गा शक्ति का पाठ करें, जिस की गंगा जमुनी तहजीब मजबूत हो सके, भाईचारा कायम हो सके।

कैराना सांसद इकरा हसन पर निशाना साधते हुए विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि 'वह बाबर और गौरी की मानसिकता से बाहर आएं और कल ईद का त्यौहार है, मां दुर्गा चालीसा व हनुमान चालीसा पढ़ें तो ईश्वर उनको भी सद्बुद्धि देगा।

शारदा अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी

दरअसल, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा अग्रवाल शामली में व्यापारियों की जन समस्याएं सुनने के लिए आए हुए थे। उन्होंने शामली में व्यापारियों व साधु समाज के बीच चल रही दुकानों पर कब्जे के विवाद में पहुंचकर व्यापारियों की समस्याएं सुनी और व्यापारियों को उनकी हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद के द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि उनके व उनकी पार्टी अंदर बाबर-औरंगजेब और गौरी की आत्मा घुस चुकी है, उनको उनसे इतना ही प्यार है तो वह पाकिस्तान चले जाएं और वहां जाकर उनका गुणगान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कल ईद का त्यौहार है और नवरात्रि भी चल रही है मुस्लिम समाज मस्जिदों में ईदगाहों पर हनुमान चालीसा व दुर्गा का पाठ करें, जिससे कि भाईचारे का संदेश जाए और गंगा जमुनी तहजीब बढ़ सके।

बाबर और गौरी की मानसिकता से बाहर आएं इकरा हसन- विनीत शारदा

उन्होंने कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनको बाबर और गौरी की मानसिकता से बाहर आना चाहिए और ईद के दिन दुर्गा चालीसा का पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए। मैं तो उनको यह सलाह देता हूं कि ईश्वर उनको सद्बुद्धि दें।

उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों के अंदर औरंगजेब बाबर और गौरी की आत्माएं घुस चुकी हैं, मुस्लिम समाज को चाहिए कि वह इकट्ठे होकर इन पार्टियों में सुधार कराएं, जो पार्टी उनका शोषण करती आ रही है।

उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम है- विनीत शारदा

जब हमारी पार्टी की सरकार अटल बिहारी वाजपेई जी के समय बनी थी तो हमने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था। साथ ही उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम है, मुख्तार जैसे बदमाश ऊपर जा चुके हैं या प्रदेश छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों का अहित नहीं होगा, वह इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात करेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story