TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shamli News: महिला आयोग के निर्देश, कुछ ने किया स्वागत तो कुछ ने आजीविका के संकट का उठाया सवाल

Shamli News: इसी तरह से लेडीज ब्यूटी पार्लर में महिलाओं के बालों की कटिंग का काम करने वाले पुरुषों का कहना है कि हमारे यहां तमाम महिलाएं आती हैं आज तक किसी महिला को कोई शिकायत नहीं मिली है।

Pankaj Prajapati
Published on: 10 Nov 2024 4:31 PM IST
Shamli News
X

Shamli News 

Shamli News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रस्तावित नए दिशानिर्देशों के संबंध में न्यूजट्रैक ने कुछ लोगों से बातचीत की है। जिनमें शामली जिले के परिवीक्षा अधिकारी व एसडीएम सदर हामिद हुसैन भी शामिल हैं। कुछ लोगों ने जहां इन निर्णयों को सराहा है वहीं लेडीज टेलरों को आजीविका का संकट दिखायी दे रहा है।

इनमें पुरुषों द्वारा महिलाओं का माप लेने पर रोक, जिम और योग कक्षाओं में महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति और स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शामिल है। आयोग का लक्ष्य सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है। लेडीज टेलर मोहित कुमार ने बताया कि लेडीज एजेंट अच्छा कार्य करते हैं, हमारा काम ग्राहकों को संतुष्ट करना है...हमारे यहां पुरुष काम करते हैं, जो लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके रोजगार पर इस कार्य से फर्क पड़ेगा।

इसी तरह से लेडीज ब्यूटी पार्लर में महिलाओं के बालों की कटिंग का काम करने वाले पुरुषों का कहना है कि हमारे यहां तमाम महिलाएं आती हैं आज तक किसी महिला को कोई शिकायत नहीं मिली है। किसी महिला को अनकंफर्ट भी महसूस नहीं हुआ है। यदि महिला आयोग ने कहा है तो कुछ सोचकर ही कहा होगा। लेकिन इससे इस पेशे से जुड़े तमाम लोगों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाएगा। वही युवा प्रीति शर्मा ने कहा कि यह निर्णय अच्छा है, जिम में लेडिस ट्रेनर होने से फायदा होगा, कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो जिम में घर से छिप कर आती हैं व यहां पर पुरुषों के होने से कंफर्ट फील नहीं कर पाती... महिला ट्रेनर व महिला लेडीज टेलर मेरे हिसाब से सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है तो बहुत अच्छा है।

महिला जिम ट्रेनर पूनम शर्मा ने बताया कि लेडिस की सुरक्षा के हिसाब से महिला आयोग का यह नियम सही है... महिलाएं बॉयज के सामने जिम में कंफर्ट फील नहीं कर पाती, हमारे जिम में भी एक निश्चित समय के बाद बॉयज के एंट्री नहीं है, केवल महिलाएं जिम करती हैं...सरकार का यह निर्णय अच्छा है, महिलाओं के हिसाब से ट्रेलर व ट्रेनर सब एक जैसे नहीं होते कुछ गलत भी होते हैं सरकार का यह निर्णय बिल्कुल सही है। शामली जिले के परिवीक्षा अधिकारी व एसडीएम सदर हामिद हुसैन ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से एक गाइडलाइन मिली है, जिसमें महिला जिम, योगा सेंटर व लेडिस ट्रेनर के यहां पर महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के कारण वहां महिला शौचालय, लेडिस जिम ट्रेलर, योगा ट्रेनर, महिला व महिलाओं का मेजरमेंट लेने के लिए लेडिस टेलर की दुकान पर महिला होनी आवश्यक है...वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जरूरी है, कोचिंग सेंटर जिसमे छात्राएं पढ़ती है, वहां सीसीटीवी लगे हो इस संबंध में एक जागरूकता अभियान उनके विभाग की ओर से चलाया जाएगा... शामली में 13 नवंबर को माननीय महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत जी भी आएंगी, उनसे भी इस विषय में चर्चा रखी जाएगी... जिससे कि समाज में जागरूकता फैले... महिला व लेडिस के विरुद्ध होने वाले इस तरह के अपराधों को समाप्त किया जा सके।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story