×

शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम बोले- हिंदू समाज की बर्बादी है जींस-टॉप और लैपटॉप

tiwarishalini
Published on: 17 Sept 2016 6:35 AM IST
शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम बोले- हिंदू समाज की बर्बादी है जींस-टॉप और लैपटॉप
X

jagatguru

मुजफ्फरनगर: शारदा पीठ के शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम जगतगुरू ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज कल हिंदू समाज जींस-टॉप और लैपटॉप में बर्बाद हो गया है। हिंदू समाज अखाड़े में जाए कुश्ती लड़े उससे उसका सत्य बढ़ेगा। हिंदू समाज तो ईमेल और व्हाट्सअप में लगा रहता है। इन सब के लिए जिम्मेदार नेता लोग हैं। नेता लोग युवा पीढ़ी को दिग्भ्रमित कर सत्ता का भोग करते हैं। जगतगुरू ने कहा कि लव जिहाद पर उन मां-बाप का भी दोष है जो अपनी बच्चियों को पढ़ा-लिखा कर जल्दी शादी नहीं करते हैं। धर्म रक्षा पर बोलते हुए जगतगुरू ने कहा की युवक और युवतियां खाली खाना खाने और बच्चे पैदा करने के लिए नहीं हैं। युवक और युवतियां इसलिए हैं कि वह राष्ट्र की रक्षा कर सकें।

यह भी पढ़ें ... अब आजम खान बोले- बढ़ती तरक्की बनेगी दुनिया की बर्बादी का सबब

दे दाता के नाम तुझको अल्ला रखे

पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए जगतगुरू ने कहा कि मोदी जी को कटोरा हाथ में लेकर भीख मांगने के लिए निकलना पड़ रहा है। व्यवस्था पर तंज कसते हुए जगतगुरू ने कहा कि पीएम मोदी को आज छोटे-छोटे देश से भी भीख मांगने के लिए उनके पास जाना पड़ रहा है। पीएम को कहना पड़ रहा है कि दे दाता के नाम तुझको अल्ला रखे।

यह भी पढ़ें ... 5 साल डंडे खाने वाले शिवपाल को सपा में क्या मिला? कहीं नई पार्टी की कवायद तो नहीं

मोदी सरकार में भी गौरक्षा नहीं

जगतगुरू ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में पहली बार पूर्ण हिंदुत्व के बल पर मोदी की सरकार बनी, बावजूद इसके हिंदुओं के लिए सरकार ने कोई खास कदम नहीं उठाएं। गौरक्षकों को अपराधी की दृष्टि से देखने और गौ रक्षकों को अपराधी मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये वाकई में एक बड़ी विड़ंबना है कि मोदी सरकार में भी आज हम गौरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। अगर सभी हिंदू गाय का ढूध पीना शुरू कर दें तो गौकशी पर लगाम लग जाएगी।

यह भी पढ़ें ... मुलायम के बाद शिवपाल की रही है पार्टी पर पकड़, जानिए उनका राजनीतिक करियर

हिंदू पिएं गाय का ढूध

गौरक्षा पर बोलते हुए जगतगुरू ने कहा की देश के सशक्त प्रधा मंत्री के होते हुए जब गौ रक्षा नहीं हुई तो देश के नौजवानों को गौरक्षा की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। अगर सभी हिंदू यह तय कर लें कि हमें गाय का दूध पीना है तो गौरक्षा हो जाएगी। हिंदू आज गौरक्षा की बात करता है, लेकिन गौ रक्षा कहां करता है। उसे भैंस और डब्बे का दूध चाहिए। अगर भैंस का दूध पिएगा तो कटड़ा बनेगा। गाय का दूध पिएगा तो बछड़े के तरह कूदेगा और अगर डब्बे का दूध पिएगा तो डब्बा ही बन जाएगा। अगर हिंदू गाय का दूध पीने का मन बनाएगा तो गाय का कटान भी रुक जायेगा।

यह भी पढ़ें ... अब आजम बोले- मुझे PM बनाओ तो छह महीने में हर एक को दूंगा 20-20 लाख

अच्छे दिन कब आएंगे पता नहीं

अच्छे दिन कब आएंगे के सवाल पर जगतगुरू ने कहा कि दो-ढाई साल तो सरकार को हो चुके हैं, अभी इतने ही बाकी है। वाकई में जनता ने जो सहयोग बीजेपी और मोदी को दिया, उसकी अपेक्षा सरकार ने जनता को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि बाकी वक्त में सरकार के अच्छे दिन आते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें ... आजम खान ने पहनी रामनामी, कहा- राम से मुसलमानों का कोई झगड़ा नहीं

न तो अखिलेश बेटा है और न मुलायम पिता

अखिलेश-मुलायम यादव कुनबे में चल रहे घमासान पर जगतगुरू ने चुटकी लेते हुए कहा कि ना तो अखिलेश बेटा है और ना ही मुलायम सिंह पिता हैं, ये दोनों तो नेता है।एक दिल्ली का तो दूसरा लखनऊ का नेता है

आगे की स्लाइड में सुनिए, क्या बोले शंकराचार्य राजेश्वराश्रम....



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story