×

शार्प शूटर कार्तिक का खुलासा, आसाराम के कहने पर हुई गवाहों की हत्या

Admin
Published on: 26 March 2016 6:42 PM IST
शार्प शूटर कार्तिक का खुलासा, आसाराम के कहने पर हुई गवाहों की हत्या
X

शाहजहांपुर: आसाराम मामले में मुख्य गवाह कृपाल सिंह की हत्या के बाद नया खुलासा हुआ है। अहमदाबाद के शार्प शूटर कार्तिक ने कबूला है कि कृपाल की हत्या आसाराम के कहने पर हुई। कार्तिक को गुजरात से यहां लाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। वहीं विक्टिम के पिता ने आसाराम को लादेन से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।

उनका कहना है आसाराम के पास लादेन की तरह हजारों कार्तिक हैं जो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। पिता का कहना है कि आसाराम को सजा दिलाने के लिए खुद उनकी बेटी उन्हे हिम्मत दे रही है।

क्‍या है मामला

-10 जुलाई 2015 को आसाराम यौन शोषण मामले के मुख्य गवाह कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-इसी मामले में गुजरात के अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आसाराम के शार्प शूटर कार्तिक को अरेस्ट किया था।

-क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कार्तिक ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

-इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस अभी भी लगातार गुजरात पुलिस के संपर्क में है।

-पुलिस कहना है कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही कार्तिक को शाहजहांपुर लाया जाएगा।

-इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें... रेप विक्टिम के पिता का दर्द: आसाराम को मानता था भगवान,आज वही बना शैतान

एसपी सिटी राजेश कुमार एसपी सिटी राजेश कुमार

शाहजहांपुर पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

-आसाराम प्रकरण में यह पहला मौका है जब कार्तिक ने गवाह की हत्या स्वीकार की है।

-अकेले शाहजहांपुर में ही विक्टिम के पिता ने आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए थे।

-इनमें से पुलिस किसी का भी खुलासा नहीं कर सकी।

-बल्कि आसाराम का एक खास गुर्गा पुुलिस कस्टडी में रहकर भी बच निकला।

-ऐसे में सवाल शाहजहांपुर पुलिस की कार्यशैली पर भी उठने लगा है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने क्‍या कहा...

-सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

-एक जांच टीम को गुजरात भेजा गया था।

-वहां जाकर जांच टीम ने कार्तिक के बयान दर्ज किए हैं।

-बयान में उसने यह बात कबूली है कि उसी ने गवाह कृपाल सिंह की हत्या की है।

-फिलहाल सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसको शाहजहांपुर जेल लाया जाएगा।



Admin

Admin

Next Story