×

कानपुर से दिल्ली जा रही शताब्दी दो हिस्सों में बंटी, टला बड़ा हादसा

Admin
Published on: 14 March 2016 10:08 AM IST
कानपुर से दिल्ली जा रही शताब्दी दो हिस्सों में बंटी, टला बड़ा हादसा
X

कानपुर देहात: शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (2033) में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह ट्रेन रूरा थाना क्षेत्र के पास लगभग 6:35 बजे दो हिस्सों में बंट गई। जिसके बाद लगभग 45 मिनट बाद इंजन की अन्य बोगियों को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। यह ट्रेन कानपुर से दिल्ली जा रही थी।

ट्रेन का इंजन मात्र दो बोगी सी1 और सी 2 लेकर भाग निकला था और बाकी की बोगियां रूरा स्टेशन के पास आउटर पर छूट गयी।ट्रेन में सवार पैसेंजर कुछ समझ नहीं पाए कि ट्रेन में क्या दिक्कत आ गई है। कुछ पैसेंजर्स कि जब नींद खुली तो वह दंग रह गए। रूरा स्टेशन से कानपुर सेन्ट्रल और दिल्ली तक हडकंप मच गया। मौके पर पहुचे अधिकारी और कर्मचारियों ने कपलिंग को जोड़कर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।



Admin

Admin

Next Story