TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिया कालेज के पत्रकारिता विभाग में पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित

अंत में प्राचार्य डॉ. तलत हसन नकवी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खतीबे अकबर पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनके जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बड़ी बारीकी से उकेरा गया। इस अवसर पर शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के सदस्य अनवर साहब, आल्ले रजा, डॉ. मिर्जा मोहम्मद अबु तैयब, निदेशक, सेल्फ फाइनेंस ने भी संबोधित किया।

Shivakant Shukla
Published on: 18 April 2019 1:33 PM GMT
शिया कालेज के पत्रकारिता विभाग में पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित
X

लखनऊ: शिया पीजी कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग मे आज ‘खतीब-ए-अकबर’ मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब की याद में पूर्व छात्र सम्मान समारोह और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में वक्ता के रूप में आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास, वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी (बीबीसी), लाइव टुडे न्यूज चैनल के प्राइम टाइम एंकर आलोक राजा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ने शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रोफेसर अजीज हैदर ने की तथा संचालन विभाग कोआर्डिनेेटर डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा स्वदेश न्यूज चैनल में एंकर शिवम यादव, हिन्दुस्तान में पत्रकार श्रेया पाठक, इंकलाबी नजर में बरिष्ठ पत्रकार सैयद वसी असगर और प्रोडक्शन हाउस के फजल रजा रिजवी को खतीबे अकबर पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें— तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने जारी किए इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे, ऐसे करें चेक

कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में कार्य कर रहे है विभाग के 70 से अधिक पूर्व छात्रों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मौलाना मिर्जा मोहम्मद शफीक ‘शफक’ तथा मुर्तुजा सरवर तकी को खतीबे अकबर विशेष सम्मान दिया गया।

नैतिक व सामाजिक दायित्वों को समझे पत्रकार: रामदत्त त्रिपाठी

वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में मीडिया के क्षेत्र में सैलाब आ गया है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के साथ वेब मीडिया बहुत तेजी से पैर पसार रहा है, परन्तु इन सबके बीच अगर कुछ छूट रहा है तो वह पत्रकारिता में सामाजिकता और नैतिकता की कमी है। ऐसे में अब जिम्मेदारी पत्रकारिता शिक्षा की बढ़ जाती है, जहां से नवोदित पत्रकारों को उनके सामाजिक दायित्वों को बताया जाये। ताकि भविष्य के पत्रकार बिना प्रलोभन के तटस्थ होकर पत्रकारिता की नींव को मजबूत कर सके।

ये भी पढ़ें— महाराष्ट्र की रैली में अमित शाह ने नेहरू से लेकर राहुल तक को लपेट लिया

पत्रकारिता के छात्रों में समाज की समझ विकसित होनी चाहिये: आलोक राजा

लाइव टुडे न्यूज चैनल के वरिष्ठ एंकर आलोक राजा ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है, क्योंकि वह समाज का प्रतिनिधित्व करता है। अतः पत्रकारिता के छात्रों को समाज और सामाजिक दायित्वों की समझ होनी चाहिये।

कालेज में विश्वस्तरीय सुविधाओं को लैस करने का प्रयास: मौलाना यासूब अब्बास

आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया कालेज में मीडिया समेत सभी छात्रों के लिए वाई-फाई कैम्पस, नवीनतम सुविधाओं से लैस कम्प्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी जैसी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। उनकी कोशिश आने वाले समय में छात्रों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की है।

शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रो. अजीज हैदर ने कहा कि मीडिया लोगों की नाक-कान-आंख है, क्योंकि उसी के माध्यम से हमें देश-दुनिया के बारे में पता चलता है। ऐसे में मीडिया को कुछ भी दिखाने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है।

ये भी पढ़ें— कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में क्लर्क के 198 पदों पर निकली वैकेंसी

आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक साहब ने कहा कि आज छात्रों की तरक्की देखकर एहसास हो रहा है कि खतीबे अकबर का सपना फल फूल रहा है। खतीबे अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब ने अपना पूरा जीवन लोगों को अच्छी शिक्षा देने के लिए समर्पित किया था।

अंत में प्राचार्य डॉ. तलत हसन नकवी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खतीबे अकबर पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनके जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बड़ी बारीकी से उकेरा गया। इस अवसर पर शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के सदस्य अनवर साहब, आल्ले रजा, डॉ. मिर्जा मोहम्मद अबु तैयब, निदेशक, सेल्फ फाइनेंस ने भी संबोधित किया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story