Lucknow News: शिक्षा भवन दफ्तरों में सिटीजन चार्टर को लागू करने की मांग: 104 विद्यालयों में लागू होगा प्रस्ताव

शिक्षा भवन के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग को लेकर उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Virat Sharma
Published on: 9 April 2025 8:41 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: शिक्षा भवन के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग को लेकर उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संगठन ने 6 मार्च, 2025 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा जारी सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव एवं शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। यह प्रस्ताव लखनऊ के 104 विद्यालय इकाइयों के लिए लागू किया जाएगा।

समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का प्रस्ताव

उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने जानकारी दी कि जिला संगठन ने पिछले दो वर्षों से शिक्षा भवन के कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सिटीजन चार्टर को लागू करने की मांग की थी। 06 मार्च, 2025 को शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किए गए सिटीजन चार्टर के तहत प्रदेश भर के शिक्षाधिकारियों को इसे लागू करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अभी तक इसे प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया, जिससे संगठन को अब संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

अगले चरण में संघर्ष की तैयारी

संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और जिलामंत्री महेश चंद्र ने बताया कि जिला संगठन ने निर्णय लिया है कि सभी विद्यालय इकाइयों से 31 मार्च, 2025 तक शिक्षा भवन के कार्यालयों में प्राप्त सभी प्रकरणों की सूची एकत्रित की जाएगी और उन्हें सिटीजन चार्टर के अनुसार निस्तारित कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा। वहीं संगठन का यह कदम शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के लिए एक स्वस्थ और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है।

बैठक में प्रमुख निर्णय और संगठन की एकता

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शाखा इकाई की बैठक में जिला संगठन के एक पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, और कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story