×

CM आवास पर पुलिस का पहरा, शिक्षामित्रों के कारण धारा 144 लागू

शिक्षा मित्रों के 2 दिनें तक उग्र प्रदर्शन से गोरखपुर की पुलिस प्रशासन सक्ते में है। इस बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए सीएम क्षेत्र की खाकी एलर्ट हो गई है। चारों तरफ शिक्षामित्र सड़कों पर आंदोलन करते नजर आ रहे है। इसको लेकर गोरखुर की पुलिस कोताही बरतने के मुड में नजर नहीं आ रही है। 

priyankajoshi
Published on: 29 July 2017 4:31 PM IST
CM आवास पर पुलिस का पहरा, शिक्षामित्रों के कारण धारा 144 लागू
X

गोरखपुर: दो दिनों तक हुए शिक्षा मित्रों के उग्र प्रदर्शन से गोरखपुर की पुलिस प्रशासन सक्ते में है। इस बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए सीएम क्षेत्र की खाकी एलर्ट हो गई है। चारों तरफ शिक्षामित्र सड़कों पर आंदोलन करते नजर आ रहे है। इसको लेकर गोरखपुर की पुलिस कोताही बरतने के मुड में नजर नहीं आ रही है।

लिहाजा यहां किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए, इसको लेकर पुलिस ने पुक्ता इंतजाम किए है। फिर चाहे नगर निगम हो, जिला अधिकारी कायर्लय या फिर सीएम आवास हो, सभी जगहों पर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है।

धारा 144 लागू

गोरखनाथ मंदिर यानी सीएम आवास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर दरोगा समेत पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इस आंदोलन को देखते हुए धारा 144 लागू है। आईजी ने कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कहीं भी पांच व्यक्ति से अधिक लोग इकट्ठा न हों। अगर कहीं ऐसी स्थिति देखने को मिल रही तो पुलिस ऐसे संदिग्ध की पड़ताल कर गंतव्य तक जाने को कह रही।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

मंदिर छावनी में तब्दील

इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट से लेकर अंदर तक पूरे मंदिर परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बन हुई हुई है। साथ ही समय-समय पर अधिकारी सीएम आवास के सुरक्षा का जायजा लेने के लिए गस्त करते नजर आ रहे है।

वहीं इस मामले पर सीओ गोरखनाथ चारु निगम ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है। लिहाजा कोई भी मंदिर में 3 से 4 व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story