TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति के घर का घेराव करने जा रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने रोका, सड़क पर हंगामा
शिक्षामित्रों का आन्दोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आक्रोशित शिक्षामित्र रविवार (30 जुलाई) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के
कानपुर: शिक्षामित्रों का आन्दोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आक्रोशित शिक्षामित्र रविवार (30 जुलाई) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास का घेराव करने पहुंचे। इतनी भारी भीड़ को राष्ट्रपति आवास की तरफ आता देख पुलिस ने बैरीकेटिंग लगा कर उन्हें रोक दिया। जिसके बाद शिक्षामित्रों ने सड़क पर बैठ कर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें ... CM आवास पर पुलिस का पहरा, शिक्षामित्रों के कारण धारा 144 लागू
क्या है पूरा मामला?
- कोर्ट के आदेश के बाद पिछले पांच दिनों से शिक्षामित्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर विरोध कर रहे हैं।
- रविवार की छुट्टी के चलते कई शिक्षामित्र अलग अलग जिलों से कानपुर में राष्ट्रपति आवास का घेराव करने पहुंचे।
- शिक्षामित्रों के प्रदर्शन की भनक लगते ही खुफिया विभाग ने जिला व पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
-जिसके बाद राष्ट्रपति के कल्याणपुर स्थित आवास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया और बैरीकेटिंग लगाकर करीब दो हजार से अधिक शिक्षामित्रों को राष्ट्रपति आवास से पहले ही रोक लिया गया।
- इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई।
- पुलिस बल ने आखिरकार प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ में आईं महिलाएं व हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
- इस बीच कई शिक्षामित्र बेहोश भी हो गए। जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
शिक्षामित्रों के मुताबिक
- प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे शिक्षामित्रों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका पद वापस नहीं मिल जाता उनका आन्दोलन जारी रहेगा।
- आदर्श शिक्षामित्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी अरूण सिंह यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य को देखते हुए इस आदेश को वापस लिया जाना चाहिए।
- वहीं शिक्षामित्र पूजा त्रिवेदी ने कहा, हम कोर्ट के आदेश का विरोध करते है। हमारी मांग है कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें, इसी को लेकर हम उनके आवास पर धरना प्रदर्शन करने आए हैं।
- शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को लेकर खुफिया ने दो से तीन हजार लोगों द्वारा घेराव की सूचना मिली थी।
- जिसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन के माथे पर बल आ गए। जल्द से जल्द राष्ट्रपति आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
- सुरक्षा में एसीएम छह, एसपी क्राइम राजेश यादव, तीन सीओ, सात एसओ/एसएचओ, 20 एसआई, 35 महिला पुलिस कर्मी, सात थानों का पुलिस फोर्स, दो फायर ब्रिगेड, दो एम्बुलेंस, क्यूआरटी के साथ कमांडो के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड आदि को तैनात कर दिया गया।
प्रदर्शन करने वालों की पुलिस प्रशासन की ओर से वीडियो रिकार्ड भी की गई। इलाके में खुफिया, एलआईयू पल-पल की प्रदर्शनकारियों की टोह लेते रही।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...