TRENDING TAGS :
Shikshak Sangh Old Pension: ट्वीटर पर चला अभियान, शिक्षकों ने छेड़ी जंग
पूरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने ट्वीटर पर हैशटैग #Wewantoldpension चलाया
Shikshak Sangh Old Pension: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने ट्वीटर पर हैशटैग #Wewantoldpension का अभियान चलाया। भारत सरकार ने साल 2003 में शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन सुविधा को खत्म कर दिया गया दिया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन को खत्म करके नई पेंशन प्रणाली एनपीएस लागू कर दी।
#PrivatizationNoSolution
— Vinaykumar (@Vinayku40431649) June 26, 2021
Govt are required to break silence on NPS.
Restore OPS and repeal NPS because NPS does not give guarantee of our financial security.#WeWantOldPension#RestoreOldPension#PrivatizationNoSolution@PMOIndia pic.twitter.com/x1VshcZGeT #PrivatizationNoSolution
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ (Shikshak Sangh) के अध्यक्ष डॉ0 दिनेश शर्मा ने शिक्षकों और कर्मचारियों की पूरानी पेंशन को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर आज ट्वीटर पर हैशटैग #Wewantoldpension का अभियान चलाया। इस हैशटैग को लेकर करीब 15 लाख ट्वीट किए गए। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (Shikshak Sangh) ने पुरानी पेंशन को फिर से शुरू करने की मांग की।
शिक्षक संघ ने ट्वीटर पर छेंड़ी जंग
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने 1 जुलाई 2018 को पूरानी पेंशन (Old Pension) शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक,(Uttar Pradesh Shikshak Sangh ) कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाली मंच बनाया। शिक्षक संघ (Shikshak Sangh) पूरे प्रदेशभर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 8 अक्टूबर 2018 को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन शुरु किया, लेकिन न्यायालय ने 7 फरवरी 2019 को शिक्षक संघ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। उसी मांग को लेकर शिक्षक संघ (Shikshak Sangh) ने आज ट्वीटर पर देशव्यापी हैशटैग #Wewantoldpension चलाया।
जानें क्या है पूरा मामला-
आपको बता दें कि भारत सरकार (Government Of India) ने 23 अगस्त 2003 को देश के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन सुविधा को खत्म कर दिया. उसके बाद यूपी की सरकार ने भी 1 अप्रैल 2005 को प्रदेश के सभी शिक्षक , कर्मचारियों अधिकारियों की पेंशन को बंद कर दिया गया.।और सरकार एनपीएस प्रणाली (नो पेंशन स्कीम) लागू कर दी। जिसके बाद प्रदेश के सभी कर्मचारियों,शिक्षकों और अधिकारियों की पेंशन व्यवस्था खत्म हो गई। शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ट्वीटर पर #Wewantoldpension ट्रैंड कराया।