TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काशी में जुटेंगे लाखों कांवरिए, CCTV से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर

By
Published on: 19 July 2016 1:40 PM IST
काशी में जुटेंगे लाखों कांवरिए, CCTV से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर
X

वाराणसीः काशी में महादेव के अतिप्रिय महीने सावन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है। इसे लेकर काशी पुरे एक महीने तक महादेव की भक्ति में डूबा रहता है। यही नहीं यहां हर साल बाबा का जलाभिषेक करने लाखो कांवरिए भी आते हैं। बाबा भोले की नगरी में सावन से पहले ही कांवरियों का जमावड़ा लगना शुरु हो चुका है। इन्हीं सब को लेकर प्रशासन सावन की तैयारियों में लग गया है। सुरक्षा के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की एरिया को सीसी टीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है।

प्रशासन हुआ चौकन्ना

सावन की तैयारियों को लेकर एक बार फिर काशी की पुलिस प्रशासन चौकन्नी हो गई है। डीआईजी एसके भगत ने कहा कि घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक सुरक्षा कमांडो लगाए गए है। कांवरियों के दर्शन के लिए पुरे दो किलोमीटर की सीमा में बांस बल्ली लगाकर कतार बनाया जा रहा है, जिससे की लाखो के संख्या में आने वाले कांवरिए लाइन से दर्शन कर पाए। सुरक्षा को लेकर पुलिस इस बार काफी गंभीर है। एसएसपी के प्रार्थना पर वाराणसी को पुरे एक माह तक आरपीएफ, पीएसी, कांस्टेबल, होमगार्ड और कमांडो तक उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें...सावन में शिव को ऐसे करें अभिषेक, चढ़ाएं धतूरा और बेलपत्र

लगाए गए हैं शिविर

शिविर प्रबन्धक उमेश पाण्डेय ने कहा कि हर साल कावरियों के स्वागत में यहां रहने वाले लोग लग जाते है। घाट किनारे कावरियों के लिए विशाल शिविर भी लगाया जाता है। इस बार भी ये शिविर कावरियों के लिए तैयार किया जा रहा है जहां उन्हें दवा से लेकर भोजन तक पुरे एक माह के लिए मिलेगा।

सावन भर रहते है भगवान यहां

20 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के स्वागत में पूरी काशी लग चुकी है सुरक्षा के इंतजाम जहां चाक चौबंद है तो वहीं काशी का जन-जन इस उत्सव में बाबा की पलके बिछाए इंतजार कर रहा है। माना जाता है की सावन के इस माह में बाबा विश्वनाथ मां पार्वती के साथ पुरे माह विराजमान रहते है।

ये भी पढ़ें...शिव को प्रिय है सावन मास, कांवड़ के साथ ऐसे करें शुरुआत

एसपी सिटी सुधाकर यादव ने कहा

-13 एडिशनल एसपी की होगी तैनाती।

-22 क्षेत्राधिकारी लगेंगे सुरक्षा में।

-1600 सिपाहियों की होगी तैनाती।

-07 कंपनी पीएसी भी लगाया जाएगा।

-01 कंपनी आरएएफ की भी मौजूदगी होगी।

-500 सिपाही रिजर्व रखे जाएंगे।

-एटीएस, कमांडो भी संभालेंगे कमान।

-सीसीटीवी कैमरे हर प्रमुख चौराहे पर लगेंगे।

-आईबी, एलआईयू के जवान भी होंगे मौजूद।

ये भी पढ़ें...पुुरी की तरह काशी में लगा रथयात्रा का मेला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ये लोग भी रहेंगे सुरक्षा में शामिल

-30 ट्रेनी आईपीएस

-261 एसओ और एसआई

-262 हेड कांस्टेबल

-27 महिला एसआई

-160 महिला कांस्टेबल

-188 ट्रैफिक जवान

-13 टीयर गैस स्कवॉयड

-07 एंटी राइट गन

-03 फायर टैंकर

- मोटर बोट



\

Next Story