×

Akhilesh Yadav: सीएम योगी के आवास के नीचे भी है शिवलिंग, कराएं खुदाई, अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

Akhilesh Yadav: आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने सीएम आवास को लेकर बड़ा दावा किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Dec 2024 3:29 PM IST (Updated on: 29 Dec 2024 3:52 PM IST)
Akhilesh Yadav:
X

Akhilesh Yadav:

Akhilesh Yadav: आज रविवार को लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहाँ उन्होंने सीएम योगी के आवास को लेकर बड़ी बात कह दी है। अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि वो जिस आवास में रहते हैं उसके निचे भी शिवलिंग है। उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। बता दें कि यूपी की राजनीति में इन दिनों मंदिर मस्जिद की राजनीति ज्यादा हो रही है। आएं दिन किसी न किसी जगहों पर मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। इन दिनों खुदाई के मामलों को लेकर जो बयानबाजी हो रही है उसी में अखिलेश यादव ने एक और बड़ा दावा कर दिया है। आज अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि लखनऊ में सीएम योगी जिस मुख्यमंत्री आवास में रहते है उसके नीचे भी शिवलिंग है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने उसकी खुदाई की मांग की है। आज अखिलेश यादव अपने सपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग

आज अखिलेश यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग है। यह हमारी जानकारी है। इसकी भी खुदाई होनी चाहिए। बता दें कि अखिलेश यादव के इस बयान के बाद कई तरह की बातें उठनीं शुरू हो गई है। इससे पहले संभल में ही खुदाई को लेकर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। अब मुख्यमंत्री आवास की खुदाई कराने की मांग के पीछे की उनकी रणनीति और मंशा को सीधे संभल में चल रही खुदाई से जोड़ा जा रहा है।

संभल में मौजूद जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान मची हिंसा के बाद प्रशासन एकदम एक्शन में आ गई है। वहां इस समय मंदिर को लेकर सर्च बड़ी जोर शोर से चल रही है। संभल में कई पुराने कुओं को दोबारा खुदाई कर नया जीवन दिया जा रहा है। जो पुराने समय की बावड़ियां जमीन के अंदर धस गई थी उसकी खुदाई कराकर उसे वापस से नया बनाया जा रहा है।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जब नए घर में जा रहा था तो पीआईएल हुआ थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों के पीआईएल करने वालों को मैं जानता हूं। आज अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन और अवैध अतिक्रमण मामले का भी जिक्र किया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि उसका नक्शा क्या पास है? वहां बुलडोज़र कब जाएगा?



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story