TRENDING TAGS :
शिवपाल ने कहा- सपा में सब ठीक, नेताजी के कहने पर हुआ QED का विलय
लखनऊ: कौमी एकता दल के विलय से नाराज सीएम अखिलेश यादव से मिलकर आए सपा के यूपी के प्रभारी शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पार्टी के सर्वेसर्वा हैं और उनका फैसला ही अंतिम है।
मुख्तार के भाई अफजाल और सिगबतुल्ला को मुलायम सिंह यादव की अनुमति से ही पार्टी में शामिल कराया गया है। मुलायम सिंह यादव के किसी भी फैसले को मानने केे लिए पार्टी में सभी बाध्य हैं।
यह भी पढ़ें...नाराज अखिलेश ने रद्द किए आज के सारे प्रोग्राम, मनाने घर पहुंचे शिवपाल
-उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि सीएम अखिलेश यादव से कौमी एकता दल के विलय पर कोई बात हुई।
-उनका दावा था कि सीएम से पार्टी के संगठन और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें... विलय पर बवाल: CM अखिलेश यादव ने मंत्री बलराम यादव को किया बर्खास्त
-सीएम की नाराजगी के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि सपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है।
-इसमें सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन अंतिम फैसला मुलायम सिंह यादव का ही होता है।