×

शिवपाल ने कहा- राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले पर निकाले गए लोग, अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई

By
Published on: 9 Oct 2016 6:27 PM IST
शिवपाल ने कहा- राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले पर निकाले गए लोग, अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई
X

इटावाः सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ बोलते हैं करते कुछ नहीं है। उन्होंने निकाले गए लोगों के लिए कहा कि मैंने तो राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले से निकाला है। अब राष्ट्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा। पार्टी में जो अनुशासनहीनता करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पीएम पर साधा निशाना

शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को अपने आवास के हवन पूजन में शामिल होने के लिए इटावा पहुंचे। इस मौके पर शिवपाल पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने दशहरे के मौके पर लखनऊ आ रहे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक जो अच्छे अच्छे वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है। इस बार भी आएंगे और आकर चले जाएंगे। वह अच्छी बातें और भाषण दे जाएंगे। मोदी बोलते बहुत है, काम कुछ नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें...किधर बढ़ रहे हैं अखिलेश, जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट का उद्घाटन कुछ ऐसा ही कह गया

हम मिलकर लड़ेंगे चुनाव

चाचा भतीजे के अलग अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा की हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे हम बीजेपी को हराएंगे। कौमी एकता के सवाल पर कहा की हमारे नेता जी मुखिया है। नेता जी जो फैसला लेंगे वो सभी लोगों को मानने होंगे। अफजाल और उनके छोटे भाई पार्टी में आए है। मुख्तार का अभी हमें जानकारी नहीं है।

राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले पर निकाले गए लोग

अखिलेश के करीबियों पर कहा की अभी तक हमारी जानकारी में कुछ नहीं है। मैंने तो राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश से निकाला है। अब राष्ट्रीय नेतृत्व ही फैसला कर सकता है। जो अनुशासनहीनता बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। अब वो राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील करे वही कुछ करेंगे।

ये भी पढ़ें...सिकुड़ी दलों की दहलीज: राजकिशोर होंगे हाथी पर सवार, अखिलेश दास थामेंगे कमल

मायावती पर साधा निशाना

मायावती पर कहा की वो इसलिए बौखला गई है की उनकी पार्टी से भागदौड़ मची है। बसपा पूरे प्रदेश में जनाधार खो चुकी है। बसपा को तीसरे चौथे पर जाना है इसलिए समाजवादी पार्टी पर आरोप लगा रही है। सपा पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी।



Next Story