×

शिवपाल सिंह यादव ने बदला अपना परिचय, जानिए क्या है पूरा मामला

Shivakant Shukla
Published on: 3 Sept 2018 11:43 AM IST
शिवपाल सिंह यादव ने बदला अपना परिचय, जानिए क्या है पूरा मामला
X

लखनऊ: समाजवादी सेकुलर मोर्चा के गठन की घोषणा के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्विटर हैंडल पर अपना परिचय बदल दिया है।

ये है उनका नया परिचय

उन्होंने अपना परिचय नेता, समाजवादी सेकुलर मोर्चा, एमएलए जसवंतनगर के रूप में अंकित किया है। उनका परिचय हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है, जबकि पहले सिर्फ अंग्रेजी में था। बता दें कि ट्विटर हैंडल पर पहले उनका परिचय वरिष्ठ समाजवादी नेता के रूप में लिखा था।

शिवपाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा को विस्तार देने की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में कई छोटे दलों के नेताओं से उनकी बातचीत हुई है। फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवव्रत विश्वास ने उनसे टेलीफोन पर बात की। भुवनेश्वर से बीजू जनता दल के एक नेता से भी उनकी बातचीत हुई। जानकारी के अनुसार शिवपाल अक्तूबर माह में सेकुलर मोर्चा का लखनऊ में बड़ा सम्मेलन करने की योजना बना रहे हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story