×

शिवपाल के समर्थकों का एलान, संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा बर्थडे

माजवादी परिवार में घमासान के बाद से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए संघर्षरत हैं। उनका जन्मदिन भी इसी रंग में रंगा नजर आ रहा है। शिवपाल के समर्थकों की घोषणा भी यही बयां कर रही है।

priyankajoshi
Published on: 21 Jan 2018 4:39 PM IST
शिवपाल के समर्थकों का एलान, संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा बर्थडे
X

लखनऊ: समाजवादी परिवार में घमासान के बाद से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए संघर्षरत हैं। उनका जन्मदिन भी इसी रंग में रंगा नजर आ रहा है। शिवपाल के समर्थकों की घोषणा भी यही बयां कर रही है।

समाजवादी बौद्धिक सभा ने एलान किया है कि शिवपाल का जन्मदिन “सतत् संघर्ष दिवस“ के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर उनके व्यक्तित्व पर केंद्रित ई-बुक www.shivpal.in का भी विमोचन होगा।

शिवपाल समर्थक 22 जनवरी को निराला की जयंती, समाजवादी विचारक “छोटे लोहिया“ के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र का महाप्रयाण दिवस और शिवपाल यादव का जन्मदिन “सतत् संघर्ष दिवस“ के रूप में मनाएंगे। इसी दिन बौद्धिक सभा से जुड़े समाजवादी संगठन निराला की पूंजीवाद विरोधी साहित्य और जनेश्वर मिश्र के प्रकाशित वक्तव्यों का वितरण करेंगे। गरीबों और वंचितों के बीच कंबल, गर्म कपड़े, फल और किताब-कापियां भेंट की जाएंगी।

उनके समर्थकों के मुताबिक, इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल की अगुवाई में मॉरीशस, श्रीलंका, मेडागास्कर, भूटान और दुबई में भी संघर्ष दिवस मनाया जाएगा। दुबई में आलिम बिन अब्दुल मुबीन, मॉरीशस में विद्या कौलेसुर, श्रीलंका में इन्द्रजीत राजपक्षे, मेडागास्कर में मार्कोनी सगाथानानाना और भूटान में ग्यानपो पेमा के संयोजन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भी जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी। उस दिन “सुभाष व समाजवाद“ पर गोष्ठी व परिचर्चाओं का आयोजन होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story