×

Shivpal Yadav: शिवपाल यादव ने महाकुंभ पर खोली योगी सरकार की पोल पट्टी, बताया गंगा का साफ़ पानी किसके लिए

Shivpal Yadav: सपा नेता शिवपाल यादव ने महाकुम्भ को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान में सपा नेता ने योगी सरकार को भी घेरा है।

Sonali kesarwani
Written By Sonali kesarwani
Published on: 24 Feb 2025 2:35 PM IST
Shivpal Yadav
X

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav: इस समय प्रयागराज में महाकुम्भ चल रहा है जहाँ दूर दूर से श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ रहे हैं। संगम में लोगों की भीड़ को देखकर पता चल रहा है कि लोगों का विश्वास सनातन धर्म और संस्कृति को लेकर कितना ज्यादा अटूट है। लेकिन जहाँ एक तरफ महाकुम्भ में लोगों की भीड़ बढ़ती चली जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष महाकुम्भ में सरकार की तैयारियों को लेकर बार बार सवाल खड़ा कर रही है। विपक्ष सरकार पर महाकुम्भ में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर हमलावर हो रही है। अभी हाल ही में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार अभी तक महाकुम्भ भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं का सही आंकड़ा नहीं दे पाई है।

महाकुंभ में साफ़ पानी तक नहीं दे पाई सरकार- शिवपाल यादव

महाकुम्भ का अंतिम स्नान 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को होना है। जिसके लिए लोग काफी दूर से चलकर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शिवपाल सिंह यादव ने महाकुम्भ में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कहा कि ये सरकार कुम्भ में साफ पानी तक नहीं दे पाई है।

सपा नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि मैंने कई बार कहा कि ये आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं कर पाएं हैं और इसलिए यह सब हुआ है, ये कुंभ में साफ पानी भी नहीं दे पाए। साफ पानी केवल VIP लोगों को मिला है। इन्होंने प्रचार-प्रसार करके सभी को बुलाया है। कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ 2 बार लगा था लेकिन, तब यहां कभी अव्यवस्था नहीं हुई और न ही किसी को कोई परेशानी का सामना करना पड़ा।

भगदड़ में मरे लोगों की गिनती नहीं दे पाए

शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले भी कुम्भ आते थे और जो इन्होंने कहा था कि सौ करोड़ लोग आएंगे तो इनकी गिनती बहुत मजबूत है उन्होंने इसे तो तुरंत गिन लिया लेकिन जो लोग महाकुंभ में मरे, जिनकी भगदड़ में जान चली गई उनकी गिनती अभी तक नहीं हो पाई है। दो-दो जगह भगदड़ में जो मरे उनकी गिनती नहीं कर पा रहे है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story