×

Lucknow News: शिवपाल यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया झूठा, महाकुंभ को लेकर सरकार पर लगाया ये आरोप

Lucknow News: उत्तर प्रदेश का आज से बजट सत्र शुरू हुआ। शुरूआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से हुआ। वहीं विपक्ष नेताओं ने इसका विरोध किया। सपा नेता शिवपाल यादव ने कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Sakshi Singh
Written By Sakshi Singh
Published on: 18 Feb 2025 1:22 PM IST
Shivpal Yadav on UP Governor Anandiben Patel address in Assembly during Budget Session
X

शिवपाल यादव

Lucknow News: उत्तर प्रदेश का आज से बजट सत्र शुरू हुआ। शुरूआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से हुआ। कुछ मांगों को लेकर अपोजीशन ने बजट सत्र का विरोध किया। सपा विधायक ने विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं सपा नेता और विधायक शिवपाल यादव ने राज्यपाल के बजट सत्र के अभिभाषण और महाकुंभ के आयोजन पर निशाना साधा है। साथ ही सरकार से इस्तीफे की मांग की।

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर कहा, "यह सरकार का बनाया हुआ पूरा झूठा भाषण था। राज्यपाल महोदया ने इस झूठे भाषण को पूरा पढ़ा ही नहीं। समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों की भी यही मांग थी कि इस झूठे भाषण को ना पढ़ा जाए।"

दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि PR बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। 144 साल का उल्लेख ग्रंथों में कहीं नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने क्या कहा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि उनके यानी राज्यपाल अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया। क्योंकि उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे। मांग हो रही थी कि महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं। हमें लगता है कि वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं।

बजट सत्र को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष के नेताओं पर सत्ता पक्ष ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। इनका काम विरोध करना है, ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं।

केशव प्रसाद मौर्या ने क्या कहा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है उसकी जानकारी दी जाती है। समाजवादी पार्टी का आचरण सदा ऐसा ही रहा है कि वे महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बजाय हल्लाबोल करते हैं। समाजवादी पार्टी ने यह दिखा दिया कि वे एक जिम्मेदार राजनीतिक दल कम और अराजकता फैलाने वाला दल ज्यादा है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story