×

पोस्टर में साथ दिखने पर बोले शिवपाल- आजम भी हमारे दिल में और अमर भी

Admin
Published on: 11 Feb 2016 6:02 PM IST
पोस्टर में साथ दिखने पर बोले शिवपाल- आजम भी हमारे दिल में और अमर भी
X

लखनऊ: राज्य के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दीपक मिश्रा की किताब का विमोचन करने के बाद कहा, ''आजम खां भी मेरे दिल में हैं और अमर सिंह भी।'' मीडियाकर्मियों ने पोस्टर में उनके साथ अमर सिंह के दिखने को लेकर सवाल किया था।

शोर-शराबा ना करें कार्यकर्ता ?

-शिवपाल यादव ने कहा- मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ता शोर शराबा न करें, बल्कि गरीबों के बीच जाकर कंबल बांटे और गोष्ठिया करें।

-इसी दिन पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी पुण्यतिथि है। कार्यकर्ताओं को उनसे भी सीख लेनी चाहिए।

और क्या कहा?

-जब कानून के रखवाले ही इस तरह का काम (हिंसक प्रदर्शन) करेंगे तो क्या होगा? उन पर एफआईआर दर्ज होगी और कार्रवाई की जाएगी।

-प्रदेश की सभी तहसीलें एक कलर में रंगाई जाएंगी। इसके अलावा जितने तहसीलों की आवश्यकता है। सर्वे कराकर उचित कदम उठाया जाएगा।

-चकबंदी में 27 लाख मुकदमें लंबित थे अब पांच लाख मुकदमें ही शेष हैं। हर साल 11 फरवरी को राजस्व दिवस मनाया जाएगा।



Admin

Admin

Next Story