×

चुनावी शिकस्त पर बोले शिवपाल- BJP ने बेईमानी और चालाकी से जीता चुनाव, EVM में छेड़छाड़ संभव नहीं

UP Election Result : शिवपाल यादव बोले, सपा के जनाधार वाले इलाकों की बड़ी संख्या में वोट काटे गए। अगर हमें समय से सूची देखने को मिल जाती, तो पता चल जाता।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 17 March 2022 4:01 PM IST (Updated on: 17 March 2022 4:04 PM IST)
शिवपाल सिंह यादव : shivpal yadav says bjp won up election 2022 by cleverness and dishonesty etawah
X

शिवपाल सिंह यादव 

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आए हफ्ता भर बीतने चला तब अपनी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार पर शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा, कि 'बीजेपी ने उत्तर प्रदेश का चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) जनादेश से नहीं, बल्कि चालाकियों और बेईमानियों से जीती है।'

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) आज 17 मार्च को अपने गृह जिला इटावा में हैं। इसी दौरान, आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। शिवपाल ने प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी पर जनादेश से नहीं बल्कि चालाकियों और बेईमानी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'जब मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो गया, तब अंतिम सूची किसी को देखने नहीं दिया गया।'

पुलिसकर्मियों को वोट डालने नहीं दिया गया

प्रेसवार्ता में शिवपाल यादव ने बीजेपी पर अगला आरोप लगाते हुए कहा, 'सपा के जनाधार वाले इलाकों की बड़ी संख्या में वोट काटे गए। अगर हमें समय से सूची देखने को मिल जाती, तो पता चल जाता। उन्होंने आगे कहा, 'प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों को वोट डालने नहीं दिया गया। गंभीर आरोप लगाते हुए शिवपाल बोले, पुलिस के बैलेट में अधिकारियों ने खुद मुहर लगाई।'

बीजेपी ने चुनाव में ऐसे की 'चालाकी'

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ये भी कहा, कि 'इस चुनाव में सरेआम बेईमानी हुई है। उन्होंने कहा सरकारी कर्मचारियों के वैलट वोट में समाजवादी पार्टी जीतती है। उन्होंने बताया, कि पूरे प्रदेश में वैलट में समाजवादी पार्टी को 304 सीटों पर जीत मिली है। इसका मतलब साफ है कि बीजेपी ने चुनाव में चालाकी की है।'

सरकारी अधिकारियों पर भी हमला

शिवपाल का बीजेपी पर हमला लगातार जारी रहा। शिवपाल यादव ने आगे कहा, 'बीजेपी ने पैसे के दम पर चुनाव जीता। सभी जगह उसने पैसे बांटे हैं।' शिवपाल ने सरकारी अधिकारियों पर कहा, पहले बेईमान कर्मचारी-अधिकारियों पर कार्रवाई होती थी, मगर अब कोई अधिकारी कितना भी भ्रष्ट हो, पूरे पांच साल उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती।

आखिर कहां चूके अखिलेश?

शिवपाल यादव ने मीडिया को बताया, बीजेपी के संगठन से मुकाबला आसान नहीं है। उनका संगठन बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा, अन्य दलों में प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में आरएसएस (RSS) सहित कई संगठन चुनाव लड़ते हैं। उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी का संगठन कुछ नहीं है। शिवपाल कहते हैं, 'यदि समय से सपा की बूथ कमेटियों को अंतिम रूप दिया जाता और समय से टिकट वितरण होता, तो बीजेपी मुकाबला नहीं कर पाती। क्योंकि, सपा का भी भारी जनाधार रहा है।

सरकार बदले की भावना काम न करें

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जांच के आदेश पर शिवपाल यादव कहते हैं, कुर्सी पर बैठकर न्याय करना चाहिए। हार को स्वीकार करना चाहिए। जीत के बाद मुख्यमंत्री सबके होते है, इस तरह नहीं करना चाहिए। वरना गलत परंपरा की नींव पड़ जाएगी। तब, सरकार बदलने पर दूसरी सरकार भी यही करेगी।

ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हो सकती

आखिर में शिवपाल यादव ने कहा, 'ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हो सकती। बल्कि, वोटर को समझाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और सपा मिलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे। अब जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story