TRENDING TAGS :
शिवपाल यादव ने कहा- गायत्री प्रसाद की मंत्रिमंडल में वापसी का फैसला CM स्वयं करेंगे
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि गायत्री प्रसाद प्रजापति की मंत्रिमंडल में वापसी होगी या नहीं इसका फैसला सीएम अखिलेश यादव स्वयं लेंगे। बता दें कि पिछले दिनों सीएम अखिलेश ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को खनन मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद सीएम अखिलेश की इस कार्रवाई ने पूरे समाजवादी कुनबे में भूचाल ला दिया था।
बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि गायत्री प्रसाद प्रजापति की मंत्रिमंडल में वापसी होगी या नहीं इसका फैसला सीएम अखिलेश यादव स्वयं लेंगे। बता दें कि पिछले दिनों सीएम अखिलेश ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को खनन मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद सीएम अखिलेश की इस कार्रवाई ने पूरे समाजवादी कुनबे में भूचाल ला दिया था।
शिवपाल सिंह यादव सोमवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में नए चेहरे और गायत्री प्रजापति की वापसी पर कहा कि यह सीएम के अधिकार क्षेत्र की बात है इसका निर्णय सीएम् अखिलेश खुद लेंगे।
यह भी पढ़ें ... कलह जारीः अखिलेश बोले- अभी तलवार निकाली नहीं, कतरे चाचा के करीबी IAS के पर
और क्या कहा शिवपाल यादव ने ?
-मेडिकल कॉलेजों द्धारा भारी फीस बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स पर लाठी चार्ज को शिवपाल सिंह यादव ने अनुशासनहीनता का परिणाम बताया है।
-शिवपाल ने कहा कि हम किसी पर लाठीचार्ज नहीं करवाते लेकिन अनुशासन हीनता को बर्दास्त नहीं किया जा सकता।
-मेडिकल में 36,000 रुपए से सीधे साढ़े 11,000 किए जाने पर शिवपाल ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में तो अभी भी फीस 36,000 रुपया ही है
-लेकिन हमें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी चलाना है।
-शिवपाल ने फीस बढ़ोत्तरी का समर्थन करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों में फीस और भी ज्यादा है।