×

UP Latest News: विधानसभा में शिवपाल यादव को नहीं मिलेगी आगे की सीट, अखिलेश यादव की मांग खारिज

UP News Today: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव को आगे की सीट नहीं मिलेगी।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 18 Sept 2022 3:51 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव। (Social Media)

Click the Play button to listen to article

UP News: सोमवार से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा (UP Assembly) के मानसून सत्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को आगे की सीट नहीं मिलेगी. बता दें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की थी की शिवपाल यादव सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं लिहाजा उन्हें आगे की सीट दी जाये. जिसे खारिज कर दिया गया है. शिवपाल यादव को सिर्फ विधायक के तौर पर दूसरे विधायकों के साथ बैठने की सीट पहले जैसी ही मिलेगी.

जसवंतनगर विधानसभा से जीते थे शिवपाल यादव

बता दें जसवंतनगर विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव जीते शिवपाल यादव का चुनाव के बाद एक बार फिर से अखिलेश यादव से मनमुटाव हुआ और उन्होंने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया। वह कई मौकों पर अखिलेश पर हमलावर भी दिखे लेकिन अखिलेश यादव ने उनकी वरिष्ठता क्रम को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आगे बैठाने की मांग की थी। अखिलेश शिवपाल के बीच बढ़ी तल्खी के बाद अब मुलायम सिंह की लोकसभा सीट मैनपुरी पर ही है। दोनों की नजर टिकी है शिवपाल इस सीट से खुद को दावेदार मान रहे हैं।

चाचा-भतीजे में क्यों बढ़ी दूरी?

गौरतलब है कि 2016 में शुरू हुई अखिलेश और शिवपाल के बीच वर्चस्व की जंग के बाद 2017 में अखिलेश यादव की करारी हार हुई. इसके बाद दोनों में मनमुटाव बरकरार रहा लेकिन 2022 के चुनाव के ऐन मौके पर बदले समीकरण के बाद एक बार फिर से चाचा भतीजे सारे मतभेदों को भुलाकर एक हुए और शिवपाल सपा के टिकट पर चुनाव लड़े. चुनावी नतीजों के बाद जब सपा की पहली बैठक हुई तो अखिलेश यादव ने शिवपाल को नहीं बुलाया. जिसके बाद वह नाराज हो गए और अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने में लग गए. शिवपाल अब नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं लेकिन वह आज भी सपा के विधायक हैं इस लिहाज से सपा की लाइन में ही विधानसभा में बैठेंगे.



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story