×

आगरा: DVVNL मीटर टेस्ट विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, काफी सामान जलकर हुआ खाक

टेस्ट डिवीजन के नए और पुराने मीटरों के गोदाम में आग लगने से नुकसान का आकलन तो अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल खबर है कि जिस गोदाम में आग लगी है।

By
Published on: 22 Feb 2017 9:03 AM IST
आगरा: DVVNL मीटर टेस्ट विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, काफी सामान जलकर हुआ खाक
X

agra fire

आगरा: थाना न्यू आगरा के कमलानगर स्थित डीवीवीएनएल के मीटर टेस्ट विभाग के दफ्तर में शाम ढलने के साथ ही अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही पूरा कार्यालय आग की लपटों से घिर गया। आग की लपटों को देखकर कॉलोनीवासी भयभीत हो गए। मौके पर फायर विभाग की दमकलें भी पहुंच गईं और बमुश्किल से आग पर काबू पाया गया।

कमलानगर के मुख्य बाजार के पास स्थित दक्षिणांचल विद्युत विभाग वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय में रखे डीवीवीएनएल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे कार्यालय बंद होने के कुछ देर बाद ही गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई।

टेस्ट डिवीजन के नए और पुराने मीटरों के गोदाम में आग लगने से नुकसान का आकलन तो अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल खबर है कि जिस गोदाम में आग लगी है। वह फतेहाबाद डिवीजन का गोदाम था। जिसमें अधिकतर नया सामान रखा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने की आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया है। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह दहक उठा गोदाम

agra fire

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह दहक उठा गोदाम

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह दहक उठा गोदाम



Next Story