×

शॉर्ट फिल्म केटेगरी में 'पीरियड' को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर झूम उठा UP का ये गांव

यह फिल्म हापुड़ जिले के गांव काठी खेड़ा की एक लड़की पर फिल्माई गई है। यह लड़की सहेलियों संग मिलकर अपने ही गांव में सबला महिला उद्योग समिति में सेनेटरी पैड बनाती है, यह पैड गांव की महिलाओं के साथ नारी सशक्तीकरण के लिए काम कर रही संस्था एक्शन इंडिया को भी सप्लाई किया जाता है ।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Feb 2019 1:57 PM IST
शॉर्ट फिल्म केटेगरी में पीरियड को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर झूम उठा UP का ये गांव
X

हापुड़: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) की घोषणा हो चुकी है। जिसमें शॉर्ट फिल्म केटेगरी में भारत के उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बनी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को ऑस्कर पुरस्कार मिला है|

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर पुरस्कार रविवार 24 फरवरी को रात आठ बजे अमेरिका में दिए गए और भारत में टीवी के जरिये इसका लाइव प्रसारण सुबह साढ़े छह बजे से हो रहा है।

ये भी पढ़ेें— खुशखबरी: रेलवे में निकली एक लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

25 फरवरी की सुबह भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आई है, शॉर्ट फिल्म केटेगरी में यूपी के हापुड़ में बनी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को ऑस्कर पुरस्कार मिला है, यह फिल्म नारी स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बनी है, सहेलियों संग मिलकर स्नेह ने गांव में ही सेनेटरी पैड बनाने का उद्योग लगाया था, 21 फरवरी को ऑस्कर अवार्ड को पाने के लिए पूरी टीम खुशी के आंसूओं संग दिल्ली एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुई थी|

ये भी पढ़ेें— मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को दिया झटका, ED की पूछताछ से राहत नहीं

इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि किस प्रकार गांव में पहली बार पीरियड यानी मासिक धर्म के लिए सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन आती है और गांव की महिलाओं का जीवन बदल जाता है, इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है, आज जनपद हापुड़ के गांव काठी खेड़ा में यह खबर मिलने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है कोई डांस कर रहा है तो कोई गीत गा रहा है तो कोई मिठाई खिला रहा है तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खुशी किस तरह से जाहिर की जा रही है महिलाएं कितनी खुश हैं कि उनके गांव का नही हापुड़ का नही बल्कि पूरे भारत का नाम इस तरह से रोशन हुआ है।

ये भी पढ़ेें— अमेठी: आनर किलिंग में प्रेमी की हत्या, लाश लेकर प्रदर्शन कर रहे परिजन, फोर्स तैनात

यह फिल्म हापुड़ जिले के गांव काठी खेड़ा की एक लड़की पर फिल्माई गई है। यह लड़की सहेलियों संग मिलकर अपने ही गांव में सबला महिला उद्योग समिति में सेनेटरी पैड बनाती है, यह पैड गांव की महिलाओं के साथ नारी सशक्तीकरण के लिए काम कर रही संस्था एक्शन इंडिया को भी सप्लाई किया जाता है ।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story