×

3 फीट के MBA पास को नहीं मिलती नौकरी, PM को बताना चाहता है अपना दर्द

कानपुर सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को हजारों कैंडिडेट्स के बीच आए संदीप चौधरी सबके लिए कौतुहल का विषय बने हुए थे। तीन फीट पांच इंच हाईट वाले संदीप भी इस रोजगार मेले में अपना भाग्य आजमाने आए। एमबीए पास संदीप को सेल्स के फील्ड में जॉब की जरुरत है। संदीप चौधरी ने भी इस रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ और टाटा एआईजी लाइफ इनश्योरेंस में आवेदन किया है। संदीप के मुताबिक टाटा एआईजी ने उनका डिटेल विवरण ले कर एक हफ्ते बाद संपर्क करने की बात कही। जबकि एसबीआई लाइफ इनश्योरेंस में इनका इंटरव्यू 23 अगस्त को होना है।

tiwarishalini
Published on: 23 Aug 2016 4:22 PM IST
3 फीट के MBA पास को नहीं मिलती नौकरी, PM को बताना चाहता है अपना दर्द
X

कानपुर: अपनी छोटी हाइट के कारण उसे अब दर-दर भटकना पड़ रहा है। एमबीए की डिग्री हाथों में लिए जब भी वह नौकरी की तलाश में निकालता है तो उसे बौना-बौना कहकर नौकरी में नहीं रखा जाता। अगर कोई संस्थान उसे नौकरी दे भी देता है तो कुछ दिन बाद उसकी छोटी हाइट होने के कारण नौकरी से निकाल देता है। अपनी जिंदगी से हताश और परेशान वह शख्स कहता है उसकी छोटी हाइट की वजह से उसकी गिनती दिव्यांगों में भी नहीं होती, आखिर वो जाए भी तो कहां, किससे मदद की गुहार करे। उसका कहना है कि पीएम मोदी को हम जैसे लोगों के दर्द पर भी विचार करना चाहिए। देश में हम जैसे छोटे कद के लोगों के लिए कुछ कानून बनाए जाएं जिससे कि हम जैसे छोटे कद के लोग अपना जीवन अच्छे से बिता सकें। हमें किसी के ऊपर निर्भर ना रहना पड़े। छोटी हाइट की वजह से ज्यादातर लोग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, क्योकि उनको अपने हाइट को लेकर काफी कुछ जलालत झेलनी पड़ती है। मगर जो पढ़े लिखे होते हैं उनको प्राइवेट कंपनियां और सरकारी विभाग में भी नौकरी नहीं मिलती।

short-hight

तीन फीट पांच इंच है संदीप की हाइट

-सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को हजारों कैंडिडेट्स के बीच आए संदीप चौधरी सबके लिए कौतुहल का विषय बने हुए थे।

-तीन फीट पांच इंच हाइट वाले संदीप भी इस रोजगार मेले में अपना भाग्य आजमाने आए।

-एमबीए पास संदीप को सेल्स के फील्ड में जॉब की जरुरत है।

-संदीप चौधरी ने भी इस रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ और टाटा एआईजी लाइफ इनश्योरेंस में आवेदन किया है।

-संदीप के मुताबिक टाटा एआईजी ने उनका डिटेल विवरण ले कर एक हफ्ते बाद संपर्क करने की बात कही।

-जबकि एसबीआई लाइफ इनश्योरेंस में इनका इंटरव्यू 23 अगस्त को होना है।

sandeep-kanpur

कौन हैं संदीप ?

-संदीप कानपुर के इंदिरा नगर के निवासी हैं।

-उनके परिवार में एक बहन और भाई है।

-संदीप की मां चंद्रा हाउस वाइफ और पिता राजेंद्र चौधरी रेलवे से रिटायर हैं।

-संदीप के मुताबिक उन्होंने साल 2004 में ग्रेजुएशन करने के बाद साल 2008 में एमबीए पूरा किया।

-एमबीए करने के बाद जब भी वह नौकरी की तलाश में निकलते तो उन्हें अपनी छोटी हाइट के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

-इस कारण वह हमेशा परेशान रहते हैं।

-जहां भी वह नौकरी के लिए जाते हैं वहां लोग उनकी छोटी हाइट का मजाक बनाकर नौकरी देने से मना कर देते हैं।

यह भी पढ़ें ... सुषमा दीदी! मेरे बेगुनाह भाई को सऊदी की जेल से निकालो, बांधनी है मुझे राखी

sandeep_kanpur

छोटी हाइट के कारण निकाला नौकरी से

-संदीप के मुताबिक साल 2009 में उन्हें आईसीआईसीआई में लाइफ इनश्योरेंस सेक्टर में सेल्स मैनेजर का जॉब मिला।

-यहां करीब ढाई साल काम करने के बाद अचानक उनको बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया।

-इसके बाद में वहीँ के कुछ स्टाफ ने बताया कि छोटी हाइट की वजह से ऐसा किया गया, क्योकि इससे बैंक में मजाक बन रहा था।

-इसके बाद संदीप ने पीएनबी और एचडीएफसी लाइफ इनश्योरेंस सेक्टर में काम किया, मगर यहां भी उनको छोटी हाइट की वजह से जॉब छोड़ना पड़ा।

short-hight-kanpur

शादी भी नहीं हो रही

-संदीप ने बताया कि जब वह छोटे थे तो मोहल्ले के लोग उन्हें बौना-बौना कहकर चिढाते थे, जिससे उन्होंने मोहल्ले में निकलना भी बंद कर दिया था।

-उन दिनों वह घर में भगवान के सामने बैठकर रोया करते थे, और सोचते थे कि आखिर भगवान ने उन्हें ऐसा क्यों बनाया।

-संदीप के परिजनों ने बताया कि छोटी हाइट की वजह से संदीप की शादी भी नहीं हो पा रही है।

sandeep_kanpur_short_hight

माता-पिता बचपन में नहीं करवा पाए इलाज

-संदीप के मुताबिक उनकी मां ने संदीप को बताया कि संदीप का जन्म तो नार्मल हुआ था।

-मगर समय के साथ उम्र तो बढ़ती गई लेकिन लंबाई उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ी।

-माता पिता डॉक्टर को नहीं नहीं दिखा पाए, जिसकी वजह से संदीप की लंबाई नहीं बढ़ पाई।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story