×

ट्रामा सेंटर में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, लोगों को हाथ लगी निराशा

बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच जनपद बहराइच के स्वास्थ्य महकमे के पास भी कोरोना वैक्सीन की डोज का अकाल पड़ गया है।

Anurag Pathak
Report By Anurag PathakPublished By Shreya
Published on: 10 April 2021 11:16 PM IST
ट्रामा सेंटर में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, लोगों को हाथ लगी निराशा
X

ट्रामा सेंटर में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, लोगों को हाथ लगी निराशा (फोटो- न्यूजट्रैक)

बहराइच: कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। आए दिन राज्य में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच आज यानी शनिवार को प्रदेश में रिकार्ड 12 हजार 787 नए केस सामने आए हैं। जबकि 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। लगतार बढ़ रहे मरीजों के साथ ही लोगों को वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण से भी वंचित होना पड़ रहा है।

(फोटो- सोशल मीडिया)

बहराइच में वैक्सीन का अकाल

जनपद बहराइच के स्वास्थ्य महकमे के पास भी कोरोना वैक्सीन की डोज का अकाल पड़ गया है। वैक्सीन की कमी को देखते हुए शनिवार को बहराइच शहर के दो बूथों को छोड़कर जिले के अन्य बूथों पर टीके नहीं लगाए जा सके। इन सभी बूथों पर टीके के डोज की संख्या शून्य है। वहीं निजी अस्पतालों को भी सिर्फ दूसरी डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में दो दिन में वैक्सीन आने की उम्मीद है। तेज तपतपाती धूप में शहर में स्थित ट्रामा सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने बताया कि हम वैक्सीन लगवाने ट्रामा सेंटर बूथ पर आये थे। जहां बताया गया कि अभी वैक्सीन अनुपलब्ध है जब आयेगी तभी लग सकेगी।

(फोटो- सोशल मीडिया)

केवल दो स्थानों पर ही लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में केवल दो स्थानों पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमे मेडिकल कॉलेज और महर्षि बालार्क चिकित्सालय है। इन स्थानों पर 50% पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने वालों व बिना रजिस्ट्रेशन वाले 45 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण हो सकेगा। अभी तक जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उनको दो दिनों तक दूसरी खुराक का भी इंतजार करना होगा। बीते दिवस में संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है।

Shreya

Shreya

Next Story