TRENDING TAGS :
सबमर्सिबल पर किया दबंग ने कब्जा, पानी की किल्लत का उठा रहा फायदा, 50-100 रूपए में बेच रहा पानी
गर्मी आते ही पानी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पानी कि किल्लत इस कदर है कि विधायक निधि के घर में लगे समर्सेबल में क्षेत्रीय लोगो को सौ रुपए देकर पानी भरना पड़ रहा है।
कानपुर: गर्मी आते ही पानी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पानी कि किल्लत इस कदर है कि विधायक निधि से घर में लगे समर्सेबल में क्षेत्रीय लोगो को सौ रुपए देकर पानी भरना पड़ रहा है। सबमर्सिबल की देख रेख करने वाला शख्स क्षेत्रीय लोगों से सौ रुपये लेता है जब मन होता है तो वह पानी भराता है जब मन नही होता तो उसमे ताला लगाकर रखता है। इस क्षेत्र में 300 सौ परिवार रहते है। पूरा क्षेत्र पानी और सीवर कि समस्या से जूझ रहा है। रविवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सबमर्सिबल पर कब्ज़ा करने वाले के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही इस संबंध में डिएम से गुहार लगाई है।
-किदवई नगर विधान सभा से पूर्व विधायक अजय कपूर ने तीन माह पहले सबमर्सिबल लगवाया था ।
-जब इस क्षेत्र में सबमर्सिबल नहीं लगा था तो स्थानीय लोग आधा किलोमीटर दूर से रिक्शे में लाद कर पानी लाते थे ।
-लेकिन क्षेत्र में सबमर्सिबल लगा तो सभी ने राहत भरी सांस ली थी कि अब सभी को पानी तो मिलेगा ।
अब 50-100 में बिकता है पानी
-जब यह समर्सेबल लगा तो इसकी देख रेख कि जिम्मेदारी रमेश नाम के शख्स को दी गई ।
-रमेश ने इस सबमर्सिबल को अपना कमाई का जरिया बना लिया है और जमकर लूट रहा है।
-इस सबमर्सिबल से पानी भरने वालो से सौ-पचास रुपए लेने लगा । मजबूरन प्यासे लोग भी पैसे देकर पानी खरीदते हैं।
पानी के लिए इतने रूपए देने से तंग आकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है और डीएम से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द कोई रास्ता निकाले ।