×

अब आगरा में दिखा समाज का अमानवीय चेहरा, विक्षिप्त को बांधकर पीटा

aman
By aman
Published on: 27 Aug 2016 3:53 PM IST
अब आगरा में दिखा समाज का अमानवीय चेहरा, विक्षिप्त को बांधकर पीटा
X

आगरा: बीते दिनों ओडिशा के कालाहांडी में एक पति द्वारा अपनी मृत पत्नी को 10 किमी तक कंधे पर ढोने और उस दौरान समाज का अमानवीय चेहरा सामने आया था। ताजा मामला आगरा का है। यहां एक विक्षिप्त के साथ पुलिस वाले का बर्ताव अमानवीयता की चरम को दिखाता है।

क्या है मामला ?

-आगरा शहर के मुख्य थाना हरीपर्वत क्षेत्र के कटरा चौराहे का मामला।

-शनिवार को थाने से चंद कदम की दूरी पर एक विक्षिप्त नग्न हालात में पड़ा था।

-भूखा विक्षिप्त खाने के लिए दुकान-दुकान भटक रहा था।

-इसी दौरान दुकानदारों ने व्यापार प्रभावित होता देख उसे सड़क किनारे रस्सी से बांध दिया।

-साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की।

ये भी पढ़ें ...क्या लखनऊ के पूर्व DM राजशेखर UP के CM अखिलेश से ज्यादा पॉपुलर हैं?

पूरा वाकया पुलिस के सामने हुआ

-उल्लेखनीय है कि या पूरा वाकया चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ।

-नग्न युवक की चौराहे पर बांधकर पिटाई होते देख वहां भीड़ जुटने लगी।

-इस दौरान वहां मीडियाकर्मी भी पहुंच गए और पूरा नजारा कैमरे में कैद किया।

agra-1

ट्रैफिक पुलिस ने अमानवीयता की हद पार की

-आनन-फानन में वहां मौजूद ट्रैफिक एचसीपी ने युवक को रस्सी से बांधा और लात-घूसों से पिटाई की।

-फिर पीटते, जमीन पर घसीटते हुए उसे ऑटो में ठूंसकर थाने पहुंचा दिया।

-बाद में उस विक्षिप्त व्यक्ति को थाने से भगा दिया गया।

ये भी पढ़ें ...CM अखिलेश ने दूर की अमर की शिकायत, जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

इस पूरे वाकये को मीडिया को कवर करते देख एचसीपी ने मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की। इस दौरान उन्होंने मीडिया वालों से कवरेज रोकने की भी कोशिश की पर कामयाब नहीं हो पाए।

agra-3



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story