×

Shravasti News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 78 जोड़े बने हमसफर, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने वर-वधुओं को दिया उपहार और आर्शीवाद

Shravasti News: जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" बहुत ही सराहनीय कदम उठाया हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Oct 2024 5:07 PM IST
Shravasti News ( Photo - Newstrack )
X

Shravasti News 

Shravasti News: मंगलवार को "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत 78 जोड़ों का कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि श्रावस्ती अवधेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि भिनगा अरमान वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं कलश की पूजा कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने वर-वधुओं को उपहार भेंट कर उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक एवं धार्मिक मान्यता एवं परम्परा तथा रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-सम्भाव एवं सामाजिक समरसता के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये हैं। सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार जन जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। ऐसे गरीब असहाय व्यक्ति जो गरीबी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में सक्षम नही है, आर्थिक बाधा के कारण दिक्कत आ रही थी, ऐसे पात्र गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार खुद कर रही है, जिससे उनके माता-पिता के ऊपर बोझ न पड़ सके है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" बहुत ही सराहनीय कदम उठाया हैं। जिसके तहत गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार अपने खर्चे पर करके लड़कियों के हाथ पीले कर रही रही है, यह सरकार का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। विध्ाायक प्रतिनिधि श्रावस्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार जो गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों का जो बीड़ा उठाया है, इससे निश्चित ही गरीबों को अपने बेटी की शादी के लिए अब चिन्तित नही होना पड़ेगा। उन्होने कहा कि इसकी जिम्मेदारी नोडल विभाग व समाज कल्याण विभाग को सौंपी गयी है। जिसके माध्यम से पात्रों का चयन कर लाभ दिलाया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भिनगा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना देश की यह अनूठी योजना है, इससे निश्चित ही गरीबों को लाभ मिला है और आगे भी इस योजना से लोग लाभान्वित होते रहेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने वर वधूओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के ऐसे गरीब जो अपने निर्धनता के कारण बेटियों का विवाह करने में बहुत कठिनाई उठाते थे, इन्ही सब कठिनाईयों को देखते हुए सरकार ने गरीब बेटियों का विवाह अपने खर्चे पर कर रही है, जो ऐतिहासिक कदम है। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। अब किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए चिन्तित नहीं होना पड़ेगा।

इस योजना के तहत लाभार्थी जोड़ों को 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिसमें 35 हजार रूपये उनके खाते में हस्तानान्तरित किया जाता है तथा 10 हजार रूपये के उपहार एवं 06 हजार रूपये खाना, टेण्ट इत्यादि में व्यय होता है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत आज कुल 101 जोड़ों का लक्ष्य प्रस्तावित था, जिसमें से कुल 78 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमें विकास खण्ड इकौना के 28 जोड़े, गिलौला के 27 जोड़े, हरिहरपुररानी के 05 जोड़े, जमुनहा के 02, सिरसिया के 16 एवं नगर पंचायत इकौना के 01 जोड़े शामिल है। इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 05, अन्य पिछड़ा वर्ग के 30, अनुसूचित जाति के 28, अनुसूचित जनजाति के 04 एवं सामान्य वर्ग के 11 जोड़े सम्मिलित है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एपी सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जयप्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण एवं वर-वधुओं के परिवारीजन उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story