TRENDING TAGS :
Shravasti News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Shravasti News: पुलिस ने घटना को घृणित मानते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था और पुलिस टीम गठित कर दी थी तथा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार का पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी।
Shravasti News: रविवार को अपनी सगी पांच वर्षीय भतीजी के साथ मुंह काला करने वाला आरोपी चाचा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पैर में पुलिस मुठभेड़ में गोली भी लगी है। पुलिस ने आरोपी के पास से प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, 01 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को थाना हरदत्तनगर गिरण्ट अन्तर्गत निवासी अचरौरा शाहपुर का आरोपी श्रवण कुमार उर्फ गोकुल पुत्र बेचूराम ने अपने सगी पांच वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था और अबोध बच्ची को मौके पर ही छोड़कर भाग गया था।जिसकी तहरीर बच्ची की मां ने थाना हरदत्त नगर गिरंट में दी थी। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने घटना को घृणित मानते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था और पुलिस टीम गठित कर दी थी तथा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार का पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी।
पुलिस ने बताया कि इसी के क्रम में पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर देवरा नहर पुल के पास से दुष्कर्म के आरोपी श्रवण कुमार उर्फ गोकुल पुत्र बेचूराम निवासी अचरौरा शाहपुर थाना हरदत्तनगर गिरन्ट का घेराबंदी की। आरोपी ने अपने को घिरा देखकर पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और आरोपी को घायलवस्था में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सीआरपीसी की धारा 64(2)(एफ), 65(2), 352, 351(3), बी एन एस व 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट में मुकदमा शनिवार को ही दर्ज था।आज पुलिस कार्रवाई में वांछित आरोपी देवरा नहर पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर श्रवण कुमार उर्फ गोकुल पुत्र बेचूराम निवासी अचरौरा शाहपुर थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती को मुठभेड़ में एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साईकिल प्लेटिना, एक मोबाइल फोन के साथ घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पर सीआरपीसी की धारा 64(2)(एफ),65(2),352,351(3), बी एन एस व 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट थाना हरदत्तनगर गिरन्ट श्रावस्ती तथा सीआरपीसी की धारा 109 बी एन एस व 3/25 ए थाना हरदत्तनगर गिरन्ट श्रावस्ती में दर्ज किया गया है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी ने स्कूल से अपने पांच वर्षीय भतीजी को शनिवार लेने गया था परन्तु घर न ले जाकर एक सुनसान बाग में दुष्कर्म को अंजाम दिया था और जब बच्ची की मां वादिनी आरोपी से जानकारी मांगी तो वह गाली गलौज करने लगा था।साथ ही जान से मारने धमकी देने की घटना कारित करके फरार हो गया था जिसके गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। रविवार को वह नेपाल भागने के फिराक में देवरा नहर पुल पर पुलिस मुठभेड़ में
गिरफ्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय,. उपनिरीक्षक विशाल शुक्ला, उपनिरीक्षक अनीष गोंड ,. हेड कांस्टेबल भोला सिंह,. हेड कांस्टेबल नीरज पाल सिंह, कांस्टेबल विवेक सिंह- , कांस्टेबल दीपू गौतम और कांस्टेबल संजीत वर्मा प्रमुख रहे हैं। बताया आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपए के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है।