×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सहित मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस अलर्ट मोड में, संभल बवाल के बाद एहतियाती कार्रवाई

Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरासिया ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च कर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 Nov 2024 8:08 PM IST
Shravasti News ( Pic- News Track)
X

 Shravasti News ( Pic- News Track)

Shravasti News: संभल में बवाल के बाद जिले के मिश्रित आबादी व संवेदनशील इलाके में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। एसपी घनश्याम चौरासिया ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च कर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। जिलेभर में खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।

एसपी घनश्याम चौरासिया ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सर्किलों व थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल ने पैदल मार्च किया है। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिंग कराई गई। राजपत्रित अधिकारियों को जनसंवाद स्थापित कर शासन व उच्चाधिकारियों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई है।

एसपी ने बताया कि आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

6 लाख की दो किलो चरस पकड़ी गई, दो तस्कर गिरफ्तार

इसी क्रम में एसओजी, थाना मल्हीपुर और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान 02 किलो 45 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 6 लाख रुपए) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान राप्ती बैराज से पहले जमुनहा बन्धा तिराहे पर दो संदिग्धों साकिर अली पुत्र गुलाम अली निवासी ग्राम नियामत पुरवा थाना थाना कमदी जिला बांके राष्ट्र नेपाल और सहजाद नाऊ पुत्र रोजद अली निवासी ग्राम नियामतपुरवा थाना कमदी जिला बांके राष्ट्र नेपाल की तलाशी ली गई जिसमें 02 किलो 45 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 6 लाख रुपए) बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीआरपीसी की एनडीपीएस धारा – 8/20 में जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इंडो-नेपाल बॉर्डर समेत सभी थाना क्षेत्रों, चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story