×

Shravasti News: वृहस्पतिवार की शाम को आर्य समाज गिलौला ने जुलूस निकालकर एकता का दिया संदेश, वार्षिकोत्सव समारोह आज से

Shravasti News: जुलूस में राम रथ पर आर्य समाज के पथ प्रदर्शक व विद्वानों के पोस्टर लगे हुए थे। जुलूस में आर्य समाज के छात्र छात्राओं ने मुख्य मार्गों पर जगह-जगह स्वामी दयानंद सरस्वती के बताएं मार्ग पर चलने के लिए पर्चो का वितरण किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 21 Nov 2024 8:36 PM IST
Shravasti News (Pic- News Track)
X

Shravasti News (Pic- News Track)

Shravasti News: ओम का झंडा ऊंचा रहे, प्रेम की ज्योति जलती रहे"आर्य समाज के वार्षिकोत्सव पर वृहस्पतिवार शाम को आर्य समाज गिलौला की ओर से आर्य समाज मंदिर गिलौला से विशाल जुलूस निकाला गया। जो गिलौला नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सुबखा , तिलकपुर मोड़ चौराहे पर होकर आर्य समाज मंदिर पर समाप्त हुआ। जुलूस में राम रथ पर आर्य समाज के पथ प्रदर्शक व विद्वानों के पोस्टर लगे हुए थे। जुलूस में आर्य समाज के छात्र छात्राओं ने मुख्य मार्गों पर जगह-जगह स्वामी दयानंद सरस्वती के बताएं मार्ग पर चलने के लिए पर्चो का वितरण किया। जुलूस में वार्षिकोत्सव में आए विभिन्न विद्वानों ने उपदेश दिया।

आर्य समाज गुरुकुल विद्यालय गिलौला के वाíषकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने क्षेत्र व अन्य जनपदों के विद्वान पहुंचे। इस दौरान संरक्षक सुरेन्द्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि आर्य समाज भारतीय संस्कृति को सहेजने के कार्य में मजबूती से लगा है। हमारी संस्कृति विश्व में परचम लहरा रही है। योग को सीखने के लिए आज पूरा विश्व बेताब है। उन्होंने कहा कि हम सब वायु प्रदूषण की समस्या से भी जूझ रहे हैं। इसका निराकरण हमारी संस्कृति में समाहित हैं। हमें अपने संस्कृति को सहेजने के लिए अच्छे विचारों को आगे लाना होग और उसका निराकरण हमारे महान विद्वानों द्वारा दिया गया पथ ही है जो मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आदर्श प्रयास है। उन्होंने आपातकाल के समय आर्य समाज गुरुकुल में बिताए गए दिनों पर भी प्रकाश डाला।

संरक्षक सुरेन्द्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि वार्षिकोत्सव महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वें जन्म और आर्य समाज स्थापना के 150 वर्षगांठ पर हर वर्ष की तरह इस साल भी मनाया जा रहा है। जिसमें यजुर्वेद पारायण महायज्ञ एवं वैदिक प्रवचन हेतु मुजफ्फरनगर से वैदिक प्रवक्ता पं योगेश भरद्वाज, बिजनौर से भजनोपदेशक पं योगेश दत्त आर्य, लखनऊ से वैदिक प्रवक्ता पं विमल कुमार आर्य, बहराइच से वैदिक प्रवक्ता पं ओंकार नाथ शास्त्री और बहराइच,नानपारा से भजनोपदेशका श्रीमती गीता आर्य प्रमुख रूप से पधार रही है। वार्षिकोत्सव 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें वैदिक विद्वानों द्वारा मानव को वेद के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिया जायेगा।

इसके पहले गिलौला में गुरुकुल विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गौरी शंकर टंडन की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन भी अíपत किया। और यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार रस्तोगी, जय प्रकाश पटवा, प्रमोद कुमार गुप्ता, रामकुमार पटवा, राजकुमार गुप्ता, वेद भूषण, अनूप रस्तोगी, संतोष रस्तोगी,वेद भूषण गुप्ता,एस डी गुप्ता,यज्ञ प्रकाश रस्तोगी, चंद्रकेतु सिंह,अमरेश धर द्विवेदी, सुरेश जयसवाल, निरंजन पटवा, मनोज तिवारी, कमलेश शुक्ल,अभय रस्तोगी, राकेश कुमार पटवा, यज्ञराम मिश्र,शिव कुमार जयसवाल,सुनीत रस्तोगी, विष्णु जयसवाल, दुर्गेश कुमार पटवा समेत नगर के गणमान्य और छात्र छात्राएं शामिल रहे हैं।जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story