×

Shravasti News: अंतर्गत नारायणपुर विद्यालय में आर्यवीर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Shravasti News: नारायण पुर इकौना में आयोजित सप्तदिवसीय आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर में आर्यवीरों तथा वीरांगनाओं को शक्ति संचय के माध्यम से आसन , प्राणायाम , दण्ड बैठक एवं संगीतमयी व्यायाम तथा परंपरागत खेल का प्रशिक्षण दिया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 March 2025 2:47 PM IST
Shravasti News: अंतर्गत नारायणपुर विद्यालय में आर्यवीर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
X

अंतर्गत नारायणपुर विद्यालय में आर्यवीर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  (photo: social media )

Shravasti News: शुक्रवार को आर्य समाज एवं विद्याश्री विद्यालय नारायणपुर इकौना श्रावस्ती द्वारा आर्यवीर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ। शिविर 27 मार्च शुक्रवार से 03 अप्रैल तक विद्याश्री विद्यालय, इकौना, श्रावस्ती में हो रहा है। आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में वैदिक धर्म, राष्ट्रभक्ति, चरित्र निर्माण और शारीरिक-मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। इसमें व्यायाम, जूडो-कराटे, योग, प्राणायाम, वक्तृत्व कला, स्मरण शक्ति विकास और वैदिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी क्रम में नारायण पुर इकौना में आयोजित सप्तदिवसीय आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर में आर्यवीरों तथा वीरांगनाओं को शक्ति संचय के माध्यम से आसन , प्राणायाम , दण्ड बैठक एवं संगीतमयी व्यायाम तथा परंपरागत खेल का प्रशिक्षण दिया गया। शामली से पधारे प्रशिक्षक राज कुमार आर्य ने आर्यवीरों को स्कंध विकासम , कटीविकर्ण, मिश्र्हस्त के सर्वांग सुन्दर व्यायाम का अभ्यास कराया। वहीं बस्ती से पधारे राहुल आर्य ने आत्मरक्षा के गुण बताते हुए जूडो कराटे का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षक सत्य नारायण आर्य ने कहा कि आर्यवीर दल के प्रशिक्षण से युवा पीढी में नवीन चेतना तथा ऊर्जा का संचार होगा । साथ ही बताया कि ईश्वर सच्चिदानन्दस्वरूप, निराकार, सर्वशक्तिमान, न्यायकारी, दयालु, अजन्मा, अनंत, निर्विकार, अनादि, अनुपम, सर्वाधार, सर्वेश्वर, सर्वव्यापक, सर्वांतर्यामी, अजर, अमर, अभय, नित्य, पवित्र और सृष्टिकर्ता है, उसी की उपासना करने योग्य है।

अनुशासन और ड्रेस कोड अनिवार्य

बस्ती से पधारे देवव्रत आर्य ने युवा पीढी का आह्वान किया है कि वे वर्तमान समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने में अपने दायित्व का निर्वाहन करें। शिविर में अजय कुमार मिश्र , सुरेन्द्र पाठक , सनेही यादव , कपिल यादव , स्वरुप , लालिता , पूजा , विक्रम सिंह , बलराम सिंह आदि ने सहयोग किया । इसके अन्तर्गत भव्य शोभायात्रा आगामी 30 मार्च को निकाली जाएगी और शौर्य प्रदर्शन 03 अप्रैल को होगा। इसमें 12 से 35 वर्ष के युवक सौ रुपए शुल्क के साथ पंजीकरण कर सकते हैं। अनुशासन और ड्रेस कोड अनिवार्य रहेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story