×

DM Visit News: ठंड तेज होते ही श्रावस्ती – बहराइच के डीएम परखी तैयारी, गड़बड़ियों को लेकर दिये ये निर्देश

DM Visit News: जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा, भिनगा नगर व विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत शास्त्री नगर में रैन बसेरे का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है, ताकि कोई भी नागरिक अगर ठंड में बाहर फंसा तो वह खुले में न सोये और वे निःशुल्क रैन-बसेरों में जाकर रात्रि विश्राम करें।

Radheshyam Mishra
Published on: 26 Nov 2024 10:56 PM IST
DM Visit News
X

DM Visit News

DM Shravasti Visit News: भीषण ठंड में गरीब, बेसहारों एवं असहायों को रात्रि में ठहरने के लिए कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने रैन बसेरा का रात्रि औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा रैन बसेरा के प्रबंधक को सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। बताया गया है कि इस दौरान रैन बसेरे में कुल 17 लोग पाये गये। निरीक्षण में रैन बसेरे की खिड़कियां दुरूस्त न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार को खिड़कियों को सही कराने का निर्देश दिया। उन्होने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सर्दी को देखते हुए रैन-बसेरों में रूकने वाले बेसहारा लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था समय से कर लिया जाए। तथा अलाव की भी मुकम्मल व्यवस्था कर ली जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में जहां पर भी रैन बसेरा बने हुए है, उनके लिए मुख्य मार्गो पर साइन बोर्ड लगाया जाए, जिससे लोगों को ढूंढने में कोई दिक्कत न होने पाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा, भिनगा नगर व विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत शास्त्री नगर में रैन बसेरे का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है, ताकि कोई भी नागरिक अगर ठंड में बाहर फंसा तो वह खुले में न सोये और वे निःशुल्क रैन-बसेरों में जाकर रात्रि विश्राम करें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान यह ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाए। यदि कोई गरीब, बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान में सोता पाया जाए तो उन्हें रैन-बसेरों में तत्काल शिफ्ट किया जाए। इस अवसर पर रैन बसेरा के संचालक सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

DM Bahraich Visit News: एक्शन में बहराइच डीएम, रैन बसेरा हों तुरंत दुरूस्त

Bahraich:डीएम मोनिका रानी ने मंगलवार को सीएचसी मुस्तफाबाद का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, अधीक्षक कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन तथा शौचालय आदि की साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबन्धन बेहतर न पाये जाने पर नाराज़गी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रितेश को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।

रैन बसेरे में भी पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि शीत ऋतु को देखते हुए रैन बसेरे को सुव्यवस्थित करें। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों और तीमारदारों के बेंच की संख्या बढ़ाये जाने तथा चिकित्सालय भवन में आ रही सीलन का स्थायी समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों और तीमारदारों के बेंच की संख्या बढ़ाये जाने तथा चिकित्सालय भवन में आ रही सीलन का स्थायी समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने सीएचसी गेट के बाहर खड़े लोगों से परेशानी पूंछी और बिना कारण सीएचसी पर न खड़े होने की हिदायत भी दी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story