TRENDING TAGS :
Shravasti News: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक, निकाली गई रैली
Shravasti News: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अलक्क्षेन्द्र इंटर कालेज भिनगा में शिविर लगाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, भिनगा शहर भर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को विद्यालय में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अलक्षेन्द्र इंटर कालेज भिनगा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को एक साथ मानव श्रृंखला में सम्मिलित कराते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की गई कि वह अपने अभिभावक को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें। जिससे सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाया जा सके।
मानव श्रृंखला बनाते हुए रैली निकाली गई
इस दौरान अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज से अस्पताल चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाते हुए रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा लोगों ने सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की अपील की गई। साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम यातायात टीम व पीटीओ महेश कुमार वर्मा की सयुंक्त टीम ने आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को भी जागरूक किया गया तथा उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु गुड सेमेरिटन के कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।
हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने की अपील
साथ ही बताया गया कि सड़क पर चलते समय सदैव हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करें। साथ ही जनपद के मुख्य मार्गों, चौराहों व स्थानीय बाजारो मे प्रभारी यातायात द्वारा वाहनो पर नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। तथा आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु पम्पलेट्स भी वितरित किये गए।इस मौके पर यात्री मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी मो. शमीम, प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।