×

Shravasti News: बार काउंसिल ऑफ यूपी सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने जनपद में वकीलों से की मुलाकात

Shravasti News: वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की बात भी उनके समक्ष रखी। कहा गया कि हाल के दिनों में अधिवक्ताओं पर हमले के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसका सबसे ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 March 2025 10:49 PM IST
Shravasti News: बार काउंसिल ऑफ यूपी सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने जनपद में वकीलों से की मुलाकात
X

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य व सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रथम प्रशांत सिंह अटल श्रावस्ती   (photo: social media ) 

Shravasti News: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य व प्रदेश सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रथम प्रशांत सिंह अटल ने सोमवार को जनपद पहुंचकर वकीलों से मुलाकात की। उन्होंने अधिवक्ता साथियों को दण्ड विधि संहिता एवं राजस्व विधि संहिता की पुस्तकें भी भेंट की। वकीलों से रूबरू होते हुए उन्हें बार काउंसिल की योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की बात भी उनके समक्ष रखी। कहा गया कि हाल के दिनों में अधिवक्ताओं पर हमले के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसका सबसे ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में रहा है। साथ ही आए दिन प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं के साथ घटनाएं हो रही हैं। उसके बाद भी प्रदेश सरकार एक्ट लागू नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा जनपद कोर्ट पर कई अन्य आ रही परेशानियां का भी जिक्र किया गया। प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं की बात सरकार तक पहुंचाने और समस्याओं को भी रखने तथा समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद प्रशांत सिंह अटल जनपद मुख्यालय भिनगा के वरिष्ठ एडवोकेट आलोक कुमार सिंह के नवनिर्मित चैम्बर का उद्घाटन करने पहुंचे और विधि विधान से उनके चैम्बर का उद्घाटन किया।

न्यायालय के अधिवक्ताओं से विधिवत वार्ता की

इसके पहले प्रशांत सिंह अटल सोमवार प्रातः 11.30 से दोपहर 12 बजे तक कैसरगंज तहसील बहराइच और दोपहर 12.30 से 1.30 तक जिला कचहरी बहराइच में रहे, जहां विधि और एडवोकेसी के व्यवहारिक व्यवसाय में आ रही समास्याओं पर संबंधित न्यायालय के अधिवक्ताओं से विधिवत वार्ता की और समास्याओं को जाना। यथा संभव समास्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story