×

Shravasti News: बीजेपी जिलाध्यक्षों के चयन पर फंसा पेंच, देवीपाटन मंडल में जिलो में फैसला मुश्किल, ये कदम उठा सकती हैं पार्टी

Shravasti News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नए जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पार्टी के नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा में अभी और छह से सात दिन लग सकते हैं। शुक्रवार को लखनऊ में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया

Radheshyam Mishra
Published on: 17 Jan 2025 10:42 PM IST
shravasti news
X

BJP faces challenges in selecting district presidents in Devipatan; key decisions likely soon.(Photo: Social Media)

Shravasti News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नए जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पार्टी के नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा में अभी और छह से सात दिन लग सकते हैं। शुक्रवार को लखनऊ में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया, जिसके बाद यह बैठक अब 18 या 19 जनवरी को फिर से होगी। माना जा रहा है कि 22 या 23 जनवरी से पहले पहली सूची जारी हो सकती है।

पहले 20 जनवरी तक नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने का तय हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बीजेपी नेतृत्व आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं की छवि और उनके सेवाभाव पर विचार करते हुए जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। बीजेपी में यह भी माना जा रहा है कि इस बार केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश के तहत जिलाध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा ताकि एक योग्य और समर्पित नेतृत्व तैयार किया जा सके।

उत्तर प्रदेश को 98 जिलों में बांटा गया है, जिसमें 75 से 80 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों पर सहमति बन गई है। लेकिन 18 से 20 जिलों में दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण फैसला लंबित है। इन जिलों के मामलों में प्रदेश नेतृत्व को अंतिम निर्णय लेने में कठिनाई हो रही है। इस बीच यह संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी दो हिस्सों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है। जिन जिलों में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद नहीं है, उनकी सूची 22 या 23 जनवरी से पहले जारी हो सकती है, जबकि विवादित जिलों पर फैसला बाद में लिया जा सकता है।

श्रावस्ती जिले में भी बीजेपी में जिलाध्यक्ष बनने के लिए 37 दावेदारों की लंबी सूची है, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है। पार्टी के कार्यालय में इन दावेदारों की गतिविधियाँ जारी हैं, और कुछ दावेदार तो दिनभर दफ्तर में भीड़ होने के कारण अपने रहनूमा के आवास पर भी डेरा डाल रहे हैं। जिला चुनाव अधिकारियों ने प्रदेश चुनाव समिति को पांच-पांच नामों की सूची सौंपी है, जिन पर मंथन चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी तक 75-80 जिलों के जिलाध्यक्षों का ऐलान हो सकता है। श्रावस्ती में शंकर दयाल पांडेय, दिवाकर शुक्ल, संतोष पाठक और अजय आर्य के नाम प्रमुख हैं। वहीं गोंडा और बलरामपुर जिलों में भी दावेदारों के बीच मुकाबला जोर-शोर से चल रहा है। यह प्रक्रिया अभी जारी है, और अंतिम निर्णय लखनऊ और दिल्ली से लिया जाएगा। बीजेपी नेतृत्व पार्टी से जुड़े सभी वर्गों को संतुष्ट करने के लिए प्रयासरत है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता मिल सके।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story