×

Shravasti News : जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दंबगों ने की फायरिंग और मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुदकमा

Shravasti News : जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसवा में दंबगों ने ट्रैक्टर और एक दर्जन साथियों के साथ दस बीघा खेत पर कब्जा करने पहुंचे।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Dec 2024 7:51 PM IST
Shravasti News : जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दंबगों ने की फायरिंग और मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुदकमा
X

Shravasti News : जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसवा में दंबगों ने ट्रैक्टर और एक दर्जन साथियों के साथ दस बीघा खेत पर कब्जा करने पहुंचे। इस पर विपक्षियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक खेत की जोताई न करें। इस पर दबंग भूपचंद मिश्र पुत्र स्व. भगेलू राम मिश्र तथा राकेश मिश्रा समेत अन्य दर्जन भर लोगों ने वादी दीनानाथ मिश्र व हरीश मिश्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया और रिवाल्वर से फायर झोंक दी। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से मामला शांत कराया।

पीड़ित दीना नाथ मिश्र पुत्र स्व. कृपा राम निवासी सुबखा थाना गिलौला ने बताया कि उनके स्व. बड़े भाई गोकरननाथ मिश्र ने दबंग भूपचंद मिश्र पुत्र भगेलू राम मिश्र ग्राम सुबखा से पैसा देकर 35 साल पहले दस बीघा जमीन उपनिबंधन कार्यालय बहराइच में लिखवा रहा था। इसी दौरान बेमानी की नियत से लघु शंका का बहाना बनाकर कुछ हस्ताक्षर करके बिना बयान दिए दबंग भूपचंद मिश्र मौके से बाहर निकल आए। तभी से मुकदमा चल रहा है। अब मुकदमा फाइनल स्टेज पर था।

थाना प्रभारी गिलौला महिमा उपाध्याय ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और ट्रैक्टर तथा रिवाल्वर व अन्य हथियार को सीज किया जा रहा है। दबंग को जानकारी हो गई तो वह दबंगई पर उतारू होकर आज मंगलवार को जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि विवादित जमीन कृषि कार्य योग्य हैं। परंतु पिछले 35 साल से उस पर कोई भी पक्ष खेती नहीं कर रहा है। दबंगों ने गलत नीयत से विवादित जमीन को कब्जाने की कोशिश की थी। विरोध करने पर दबंग भाइयों ने पीड़ित पक्ष के साथ गाली-गलौच, जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायर की और मारपीट की। पुलिस ने दाे दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी रिपोर्ट मिलेगी। उस आधार पर अन्य धाराएं बढ़ा दी जाएगी। विधिक कार्रवाई जारी है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story