×

Shravasti news :श्रावस्ती महोत्सव के अन्तिम दिन 'बृज की होली’ ने मचाई धूम, दर्शक कृष्ण भक्ति में हुए लीन

Shravasti News: मशहूर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए मैदान के अंदर और बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। इस दौरान उनके साथ मशहूर भोजपुरी गायक शिल्पीराज और गायक विजय चौहान ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Dec 2024 5:42 PM IST
Brij ki Holi audience got immersed in Krishna devotion in Shravasti Mahotsav up ki taza khabar
X

श्रावस्ती महोत्सव के अन्तिम दिन ’बृज की होली’ ने मचाई धूम, दर्शक कृष्ण भक्ति में हुए लीन,आतिशबाजी के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन (newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभंडार मैदान में आयोजित चार दिवसीय 'श्रावस्ती महोत्सव' के अंतिम दिन कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मथुरा से आए कलाकारों द्वारा 'बृज की होली' कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर अन्य लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने परिवार के साथ फूलों की होली भी खेली गई, जिससे पूरा पंडाल होली के रंगों में डूब गया।

विधायक रामफेरन पांडेय, जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उनकी पत्नी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने फूलों की होली खेली और पूरा पंडाल होली के उल्लास से सराबोर हो गया। सभी ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। गैलरी के बाहर भी चारों तरफ दर्शकों/श्रोताओं की भीड़ लगी रही। गैलरी में बैठे जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे। गायक पवन सिंह ने "पिरितिया लगवाना..." से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिस पर वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने हिंदी गानों समेत कई गानों के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान खचाखच भरी गैलरी में बैठे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पवन सिंह का उत्साहवर्धन किया। मशहूर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए मैदान के अंदर और बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। इस दौरान उनके साथ मशहूर भोजपुरी गायक शिल्पीराज और गायक विजय चौहान ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में अभिनेता और गायक पवन सिंह और उनकी पूरी टीम को विधायक श्रावस्ती, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने अंगवस्त्र और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने "श्रावस्ती महोत्सव" में आये सभी जनपदवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह महोत्सव सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सका। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही बड़े से बड़ा कार्य हो सकता है। तथा सभी के सहयोग से "श्रावस्ती महोत्सव" का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा। उन्होंने श्रावस्ती महोत्सव में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए आभार भी व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि चार दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव की सम्पूर्ण अवधि में लाखों दर्शकों ने महोत्सव की शोभा बढ़ाई तथा वहां लगे झूलों आदि का आनन्द लिया तथा विभागीय स्टालों एवं दुकानों से खरीददारी भी की।

महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों के आने की सम्भावना को देखते हुए सुरक्षा के भी बेहतर प्रबन्ध किये गये थे। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने एवं तत्काल कार्यवाही करने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी थी, ताकि सम्पूर्ण महोत्सव अवधि में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था उच्च कोटि की बनी रहे। बच्चों के बिछड़ जाने की स्थिति में उन्हें यथाशीघ्र उनके अभिभावकों से मिलाने में कंट्रोल रूम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा जनमानस के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा किया। महोत्सव के दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का संचालन प्रसिद्ध एंकर मनीषा ने किया। कार्यक्रम का समापन आतिशबाजी के जबरदस्त धमाकों के साथ हुआ। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों के साथ आतिशबाजी का आनंद लिया तथा उपस्थित सभी लोगों ने शोर मचाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक भिनगा प्रतिनिधि अरमान वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी एसके राय, क्षेत्राधिकारी भिनगा व इकौना आशुतोष पांडेय, बीडीओ इकौना गिलौला चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, रजिस्ट्रार जमुनहा घनंजय त्रिपाठी, इकौना कमलेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, व्यवस्था में लगे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story