TRENDING TAGS :
Shravasti News: सरकारी स्कूल में बार-बालाओं के डांस मामले पर BSA की बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल को किया निलंबित
Shravasti News: श्रावस्ती में सरकारी स्कूल में अश्लील डांस पार्टी का वीडियो वायरल होने मामले पर बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।
Shravasti News: श्रावस्ती में सरकारी स्कूल में अश्लील डांस पार्टी का वीडियो वायरल होने मामले पर बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है। साथ ही एबीएसए फूलचंद को मामले की जांच करके 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनवा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शिक्षा के मंदिर को डांस बार बना दिया गया। स्कूल में फूहड़ गानों पर डांसरों के ठुमके लगे और लोगों ने जमकर नोट उड़ाए। यह नजारा किसी क्लब का नहीं, बल्कि सोनवा थाना अंतर्गत नासिरगंज क्षेत्र के एक सरकारी कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय का है। सरकारी स्कूल में हल्की फंक्शन में बार बालाओं ने जमकर ठूमके लगा रही थी। साथ ही शराब पार्टी भी चल रही थी।
इसमें गांव के युवकों ने बार बालाओं पर जमकर नोट उडाये। वही इस बारे में स्कूल मैनेजमेंट अंजान बना रहा। बीती रात हुई इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया गया कि बीती रात शादी समारोह के नाम पर रातभर अश्लीलता नाच हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग की फजीहत होने लगी और अब कार्रवाई की मांग उठने लगी । जगह जगह यह सवाल उठने लगे कि आखिर स्कूल में यह सब होने कैसे दिया जा रहा है।इस अश्लील आयोजन ने स्थानीय लोगों और अभिभावक भी हैरान थे और सवाल खड़ा कर रहे थे कि इसमें कौन जिम्मेदार है।
बताते हैं कि इस कार्यक्रम में न सिर्फ डांसरों ने ठुमके लगाए, बल्कि वहां मौजूद लोग भी अश्लील गानों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में इतनी भीड़ थी कि आयोजकों को लोगों को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि यह पूरा आयोजन बिना किसी अनुमति के किया गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हो रही है। स्कूल को मनोरंजन का अड्डा बनाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं ।वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी विद्यालयों को ऐसे आयोजनों के लिए इस्तेमाल करना शिक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाने जैसा है। इस घटना के बाद जिले के अन्य विद्यालयों में भी सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। वही ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का बाउंड्री वाल टूटी है। यहां पर अक्सर इस तरह के फंक्शन होते रहते हैं। साथ ही गांव के नशेडी स्कूल में जाकर नशा करते रहे हैं। परंतु स्कूल प्रशासन पहले कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया है।