Shravasti News: सीडीओ ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय कमेटी के साथ की बैठक

Shravasti News: मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशानुसार योजना के लाभार्थियों का कार्य पूर्ण करायें।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 April 2025 6:27 PM IST
CDO holds meeting with District Level Committee of Pradhan Mantri Fisheries Heritage Scheme
X

सीडीओ ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय कमेटी के साथ की बैठक (Photo- Social Media)

Shravasti News: जनपद श्रावस्ती में बुधवार को सीडीओ अनुभव सिंह ने विकास भवन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न उपयोजनाओं हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में हुई जो सीडीओ के विकास भवन स्थित कक्ष में आयोजित हुई।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशानुसार योजना के लाभार्थियों का कार्य पूर्ण करायें। साथ ही योजना सम्बन्धी समस्त फोटोग्राफ्स सुचारू रूप से सुरक्षित रखें। बैठक डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश में सीडीओ ने की।

बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए 221 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 128 आवेदनों पात्र तथा 93 आवेदन अभिलेखीय परीक्षण में अपात्र पाये गये। बताया कि प्राप्त आवेदनो की सूची समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपात्र पाये गये आवेदनों को निरस्त करने की संस्तुति प्रदान की तथा पात्र पाये गये आवेदनो के रैण्डमाईजेशन हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अग्रणी जिला प्रबंधक इण्डियन बैंक जुगल किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, भूमि संरक्षण अधिकारी आई0पी0ए0पी0 (जल संसाधन), अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, विषय विशेषज्ञ (एस0एम0एस0 मत्स्य) कृषि विज्ञान केन्द्र श्रावस्ती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अध्यक्ष द्वारा नामित मत्स्य पालक विजय कुमार, अध्यक्ष द्वारा नामित राम मनोरथ व अध्यक्ष द्वारा नामित जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story