×

Shravasti News: जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित हुई चौपाल, मनाई गई विरसा मुंडा की जयंती

Shravasti News: इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि किसी भी पंचायत की रीड़ वहां की ग्राम सभा होती है और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जानकारी साझा की गयी तथा विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं एवं विद्यालय के महत्व की चर्चा की गयी।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 Nov 2024 9:48 PM IST
shravasti News
X

Shravasti News

Shravasti News: शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के ग्राम पंचायत मोतीपुर कला और भचकाही विशेष ग्राम सभा चौपाल आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीपीआरओ नन्दलाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डीपीआरओ ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला और ब्लॉक से आये हुए अधिकारियों का स्वागत किया और समुदाय से उपस्थित लोगों से कहा कि भगवान विरसा मुंडा ने एक क्रन्तिकारी के रूप में नयी दिशा के रूप में आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।

कार्यक्रम में उपस्थित डीपीएम जटाशंकर ने पेसा और पीडीआइ के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुये कहा कि एक शिक्षित एवं सक्षम पंचायत बनने से ही हम विकसित भारत की कल्पना कर सकते हैं। और पंचायत अगर सशक्त हो जाएं तो सरकारी योजनाओं का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्तियों के लाभार्थियों को मिलने में सहजता प्रदान होगी जिससे कि पंचायत का एवं पंचायत के लोगों का समग्र विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को साल भर में होने वाले वार्षिक कार्य योजना हेतु ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत के विकास की भागीदारी आवश्यक है, अगर भागीदारी में कमी रहेगी तो वार्षिक कार्य योजना में भी उसका असर देखने को मिलेगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि किसी भी पंचायत की रीड़ वहां की ग्राम सभा होती है और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जानकारी साझा की गयी तथा विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं एवं विद्यालय के महत्व की चर्चा की गयी।इस दौरान पीरामल फाउंडेशन प्रतिनिधि ने कहा कि पिरामल फाउंडेशन लगातार एक सशक्त पंचायत का निर्माण हो इसके लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस मौके पर संविधान, स्वच्छता और नशा मुक्त देश के लिए समर्पण के प्रति शपथ दिलाई।

इस दौरान डीपीआरसी बृजेश पांडेय ने कहा की ग्राम सचिवालय में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ जितना उठाएंगे उतनी ही सक्षम ग्राम पंचायत होगी। जिले में कार्यरत पीरामल के गांधी फेलो ने सतत विकास लक्ष्य के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी की जन भागीदारी से विकसित पंचायत हेतु किन्हीं भी थीम के अंतर्गत हम पंचायत को सक्षम बना सकते हैं। डीएफओ वेद प्रकाश ने जंगल से जुडी विभिन्न प्रकार की योजनाएं और एक्ट के बारे में समुदाय को विस्तार पूर्वक अवगत कराया तथा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत कई फलदार पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति डीपीएम सपना, प्रधान राधेश्याम, सचिव सौरभ, त्रिपुरारी पंचायत सहायक साधना यादव, एडीओ पंचायत विनोद कुमार आशा, आंगनवाड़ी आदि लोग उपस्थिति रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story